Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Corridor: बांके बिहारीजी के गलियारे की नींव भरेंगी राधा नाम की ईंटें... ब्रजवासियों ने दिया समर्थन

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:54 AM (IST)

    ठाकुर बांकेबिहारी गलियारा निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों का समर्थन बढ़ रहा है। मिशन शक्ति समूह ने जिलाधिकारी को राधा नाम की ईंटें भेंट कीं और हर घर से एक ईंट लेने का संकल्प लिया। समूह ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर गलियारे के फैसले का स्वागत किया और इसे ब्रजभूमि के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उनका कहना है कि इससे श्रद्धालुओं को सुविधा होगी और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा।

    Hero Image
    मिशन शक्ति समूह ने जिलाधिकारी को राधा नाम की ईंटें भेंट कीं।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी गलियारा पर सेवायतों के विरोध के बीच जन समर्थन बढ़ने लगा है। गलियारे निर्माण के पक्ष में स्थानीय लोग खुलकर सामने आ रहे हैं। मंगलवार को मिशन शक्ति समूह की महिलाओं ने गलियारे के लिए राधा नाम की पांच ईंटें डीएम चंद्र प्रकाश सिंह को भेंट कीं। मिशन शक्ति समूह गलियारा के लिए ब्रज के हर घर से राधा नाम की एक ईंट लेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिशन शक्ति समूह ने मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया। समूह की महिलाओं ने गलियारे का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारा की तर्ज पर वृंदावन में ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर गलियारा बनाने के फैसले के लिए हम सब ब्रजवासी उनका हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

    भीड़ अधिक होने के कारण आए दिन कोई हादसा होता है। श्रद्धालुओं महिलाओं से अभद्रता और मारपीट भी होती है। ऐसे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन से वंचित रह जाते हैं। गलियारा ब्रजभूमि की अर्थव्यवस्था और कारोबार के लिए मील का पत्थर साबित होगा। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वह काशी विश्वनाथ मंदिर गलियारा और उज्जैन का महाकाल धाम देख लेंगे। कई गुणा श्रद्धालु बढ़े तो व्यापार भी वहां कई गुणा बढ़ा है।

    ये रहीं मौजूद

    मिशन शक्ति समूह की सुमन शर्मा, भावना शर्मा, लोक गायिका शालिनी शर्मा, प्रीति वर्मा, सुजाता सिंह, रीता चौधरी, सपना चौधरी, गंगा रानी चतुर्वेदी, प्रीति चतुर्वेदी, मीना गुप्ता, मधुबाला शर्मा मौजूद रहीं।