Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mathura News: गोवंशी से भरा ट्रक छोड़कर भागने वाला 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से घायल

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:46 PM (IST)

    मथुरा के जैंत पुलिस ने गोवंशी से भरे ट्रक को छोड़कर भागने और पुलिस पर गोली चलाने वाले आरोपी यूनुस को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आरोपी घायल हो गया जिसके पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके पास से हथियार और बाइक बरामद की। एसएसपी ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    गोवंशी से भरा ट्रक छोड़कर भागने वाला 25 हजार का इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। 25 मई को गोवंशी से भरा ट्रक छोड़कर फरार होने और पुलिस पर गोलियां चलाने के आरोपित को जैंत पुलिस ने बुधवार रात पौने 10 बजे सुदामा बिहार के पीछे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में आरोपित बाएं पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। आरोपित पर एसएसपी की ओर से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैंत थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि वृंदावन के कैलाश नगर निवासी गोरक्षक गोविंद ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था। 26 मई को उन्हें सूचना मिली थी कि गोवंशी से भरा एक ट्रक आगरा की ओर जा रहा है। फरह टोल प्लाजा के पास ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने तेज रफ्तार में भागना शुरू कर दिया।

    यूपी डायल 112 पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया, लेकिन चालक फायरिंग करते हुए फरार हो गया। इसके बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने आरोपित के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात मुठभेड़ में युनुस निवासी इस्लामाबाद उटावर, जिला पलवल, हरियाणा को गिरफ्तार किया गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- भिखारी के सामने जब डीएम ने जोड़ लिए हाथ, बोले- बाबा भीख मत मांगो, वीडियो हो गया वायरल