भिखारी के सामने जब डीएम ने जोड़ लिए हाथ, बोले- बाबा भीख मत मांगो, वीडियो हो गया वायरल
मथुरा के डीएम सी.पी. सिंह ने वृंदावन में बाढ़ का जायजा लेते समय एक भिखारी से मुलाकात की। उन्होंने भिखारी से हाथ जोड़कर भीख न मांगने की प्रार्थना की और कहा कि भगवान से मांगो। डीएम ने कहा कि भिक्षा मांगना गलत है और भिक्षुकों के पुनर्वास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। बाढ़ का जायजा लेने निकले मथुरा के डीएम सीपी सिंह का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से प्रसारित हो रहा है। डीएम वृंदावन के परिक्रमा मार्ग पर पहुंचे तो यहां सड़क किनारे बैठे भिक्षुक से मिले।
उनसे पूछा कहा के रहने वाले हो? जवाब मिला बंगाल के। डीएम ने भिक्षुक के हाथ जोड़े और फिर बोले, भीख मांगना अच्छा नहीं है। मांगना है तो भगवान से मांगो।
दरअसल, डीएम सीपी सिंह ने यमुना की बाढ़ का जायजा लेने के लिए मंगलवार को वृंदावन गए थे। वह पैदल ही अधिकारियों के साथ परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण कर रहे थे। तभी उनकी नजर परिक्रमा मार्ग पर सड़क किनारे बैठे भिक्षुकों पर पड़ी।
डीएम वहीं जमीन पर बैठ गए। एक भिक्षुक से पूछा कहां के रहने वाले हो, जवाब मिला बंगाल के। कब से यहां हो, फिर जवाब मिला, दस वर्ष से। शाम को कहां रहते हो, भिक्षुक ने बताया मेरा मकान है।
डीएम ने कहा कि यह भीख मांगना अच्छा नहीं है। कोई ऐसा तो नहीं है, जो आपको यहां बैठा देता हो। डीएम ने भिक्षुक के आगे दोनों हाथ जोड़े और कहा कि भिक्षा मांगना गलत है। मांगना है तो आप भगवान से कुछ मांगिए। अब ऐसा मत करिए।
करीब 50 सेकेंड का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। डीएम सीपी सिंह का कहना है कि भिक्षुकों के पुनर्वास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें समझाया जा रहा है कि वह भिक्षा न मांगें।
देखें वीडियो-
मथुरा: भिक्षुक से हाथ जोड़कर डीएम बोले, बाबा भीख मत मांगो.... pic.twitter.com/CnbK1mPhAl
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) August 21, 2025

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।