Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले गोली मारी फिर ईंट से सिर कुचलकर हत्या, मथुरा में लापता मजदूर का शव मिलने से सनसनी

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 10:11 AM (IST)

    मथुरा में एक लापता मजदूर का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मजदूर की गोली मारकर और फिर ईंट से सिर कुचलकर हत्या की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटाए और सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है। मुकदमा प्रार्थना पत्र आने पर दर्ज किया जाएगा।

    Hero Image
    Mathura News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। सुरीर थाना क्षेत्र के गांव नगला फौंदा के समीप पंप के किनारे लापता मजदूर का शव खून से लथपथ मिलने से सनसनी फैल गई। मजदूर की गोली मारने के बार सिर ईंट से कुचलकर हत्या की गई है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। साथ ही सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरीर थाना क्षेत्र के गांव नगला फौजी निवासी गौरव ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में ईंट भरने का काम करते थे। शुक्रवार दोपहर एक बजे वह अपने साथी दीपक के साथ काम के लिए निकले थे। इसके बाद वापस घर नहीं लौटे। फोन भी स्विच ऑफ हो गया।

    फोन नहीं लगने पर तलाश रहे थे स्वजन

    फोन नहीं लगने पर स्वजन ने तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। शनिवार सुबह आठ बजे गांव नगला फौंदा के समीप पंप किनारे खून से लथपथ उनका शव मिला। बताया जा रहा है कि पहले उनको गोली मारी गई गई। इसके बाद ईंट से सिर कुचला गया है।

    सूचना पर सुरीर थाना प्रभारी अभय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित कराए। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रार्थना-पत्र आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल जांच की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया है।

    ये भी पढ़ेंः Mathura Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर कोच बस पलटी, 50 यात्री घायल; दिल्ली से झांसी जा रही थी गाड़ी