युवक ने CM योगी को दी जान से मारने की धमकी, कहा- मैं आपको गोली से मार दूंगा; पुलिस पहुंची घर तो...
मथुरा के मांट में सुनीत नामक एक युवक ने नशे की हालत में मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी। पारिवारिक विवादों से परेशान होकर उसने इंटरनेट पर एक वीडियो पोस्ट किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की तो वह छत पर चढ़ गया और फायरिंग की। बाद में पुलिस ने उसे काबू में कर लिया।

संवाद सूत्र, मांट (मथुरा)। मथुरा के फरह में मुख्यमंत्री के जाने के बाद इंटरनेट मीडिया में एक युवक का खुद की कनपटी पर पिस्टल रखकर सीएम को जान से मारने का वीडियो वायरल हो गया। जानकारी जुटाकर पुलिस उसके पास पहुंची तो युवक तीन मंजिल मकान की छत पर चढ़ गया। पुलिस पर पिस्टल से तीन फायर झोंक दिए। तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद मांट थाना प्रभारी ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर उसे पीछे से दबोच लिया। युवक नशेड़ी है। पारिवारिक विवाद के कारण वह मानसिक रूप से अवसाद में चल रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
मांट थाना क्षेत्र के नगला हरदयाल मजरा जाबरा निवासी सुनीत उर्फ गटुआ का ताऊ के बेटे रामप्रकाश से एक स्कूल की जमीन का विवाद चला आ रहा है। रामप्रकाश ने सुनीत की मां से बैनामा कराया था। सुनीत का आरोप है कि मां से धोखे से बैनामा कराया गया है।
जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चला आ रहा है। उसने सीएम पोर्टल से लेकर कई अधिकारियों से शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते सुनीत मानसिक परेशान रहने लगा और अधिक नशा करने लगा। गुरुवार रात को सुनीत ने नशे में एक वीडियो बनाया। 21 सेकंड के वीडियो में उसने अपनी कनपटी में पिस्टल रखकर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दे दी। गुरुवार को फरह कार्यक्रम में शामिल मुख्यमंत्री के जाने के बाद इंटरनेट मीडिया में वीडियो प्रसारित हो गया।
पुलिस पहुंची युवक के घर
पुलिस ने वीडियो में धमकी देने वाले को चिन्हित करके शाम चार बजे उसके घर पहुंची। पुलिस को देख सुनीत पिस्टल लेकर तीन मंजिल के मकान की छत पर पहुंच गया और अपनी जान देने की धमकी देने लगा। पुलिस उसके पास जाने लगी तो उसने तीन फायर झोंक दिए। चार घंटे तक पुलिस समझाने को जूझती रही। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने सुनीत को बातों में उलझाया। मांट थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर उसे पीछे से दबोच लिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपित नशेड़ी किस्म का है। उसे गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया है।
परिवार के लोगों ने ही वर्ष 2004 में की थी पिता की हत्या
बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद के चलते परिवार के ही चाचा-ताऊ में कई वर्षों से विवाद चलता आ रहा है। वर्ष 2004 में परिवार के लोगों ने ही सुनीत के पिता की हत्या की थी। इस प्रकरण में न्यायालय ने परिवार के पिता-पुत्र को आजीवन कारावास की सजा सुना चुकी है। पिता की मृत्यु के बाद से ही सुनीत नशा करने लगा था। उसका आरोप है कि चाचा-ताऊ ने उसकी भूमि को हड़प लिया है। उसे हिस्सा तक नहीं दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।