Encounter In UP: मथुरा में 25 हजार के इनामी लुटेरा मुठभेड़ में दबोचा, पैर में गोली लगने से घायल
मथुरा के सुरीर थाना पुलिस ने मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लुटेरे बंटू उर्फ बलराम को गिरफ्तार किया। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को सीएचसी नौहझील में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई है। लुटेरे बंटू पर पहले से ही भरतपुर में मुकदमा दर्ज है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। सुरीर थाना पुलिस ने गुरुवार रात अंतरराज्यीय लुटेरे को मुठभेड़ में दबोचा है। बदमाश ने पुलिस को देखते ही जानलेवा फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को सीएचसी नौहझील में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि गुरुवार रात मुखबिर की सूचना पर सुरीर पुलिस यमुना एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर तेहरा अंडरपास के पास पहुंची। तभी लुटेरा बंटू उर्फ बलराम निवासी बासी खुर्द थाना सेवर जिला भरतपुर पुलिस को देखकर भागने लगा और अचानक फायरिंग कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में उसके बाएं पैर में गोली लगी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
लुटेरा बंटू पर पहले से ही भरतपुर जिले के थाना नदवई में मुकदमा दर्ज है। उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। बदमाश लंबे समय से वारदातों में सक्रिय था और कई जिलों में लूटपाट की घटनाओं में वांछित था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।