'बाल संत' अभिनव अरोड़ा एक बार फिर मथुरा कोर्ट में हुए पेश, इस बार ट्रोल करने वालों से हैं परेशान
Mathura News मथुरा के कथित बाल संत अभिनव अरोड़ा इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कोर्ट पहुंचे। उन्होंने सीजेएम गौरव उत्सव र ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura News: बाल संत के नाम से चर्चित दिल्ली निवासी अभिनव अरोड़ा इंटरनेट मीडिया पर ट्रोल करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट लिखाने को शुक्रवार को सीजेएम गौरव उत्सव राज के न्यायालय में पेश हुए। उन्होंने पूर्व में न्यायालय ने प्रार्थना पत्र देकर यू ट्यूबर्स के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की थी। न्यायालय ने साइबर सेल से मामले में रिपोर्ट तलब कर सुनवाई के लिए अगली तिथि तीन जनवरी नियत की है।
दिल्ली निवासी दस वर्षीय अभिनव अरोड़ा को इंटरनेट मीडिया पर काफी दिनों से कुछ लोग ट्रोल कर रहे थे। दरअसल, एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा था, जिसमें जगद्गुरु रामभद्राचार्य अभिनव को डांट लगा रहे हैं। इसके बाद अभिनव को मंच से उतार दिया गया।
अभिनव का कहना है कि यह वीडियो पिछले वर्ष का वृंदावन का है। तब डांट लगाने के साथ रामभद्राचार्य ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने के बाद अभिनव को काफी ट्रोल किया गया। कई लोगों ने अपशब्दों का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी भी दी।
इस मामले में 30 अक्टूबर को अभिनव अरोड़ा ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजेएम न्यायालय में ट्रोल करने वाले यूट्यूबर्स अंकित पटेल, श्वेताभ गंगवार, राकेश कुमार, अनुराग जोशी, अभिजीत वैष्णव, नितन, देवांग कनाबार व अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को प्रार्थना पत्र दिया था।
.jpg)
अभिनव के अधिवक्ता पंकज आर्या ने बताया कि इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई, न्यायालय ने साइबर सेल से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। अब इस मामले में अगली सुनवाई तीन जनवरी को होगी।
ये भी पढ़ेंः चिल्लाते रहे यात्री और चली गई ट्रेन...Antyodaya Express का दरवाजा नहीं खुलने से गाड़ी छूटी, यात्रियों ने काटा बवाल
ये भी पढ़ेंः Sambhal News: अब ASI की रिपोर्ट खोलेगी राज, 46 साल पुराने मंदिर; 5 तीर्थ स्थलों और 19 कुओं का सर्वे पूरा
पहले भी दे चुके हैं पुलिस को शिकायत
दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले दस वर्षीय अभिनव ने कहा था, कि वह धमकियां मिलने के बाद ऐसी स्थिति में स्कूल नहीं जा पा रहे थे, उनकी बहन भी स्कूल नहीं जा पा रही थीं। अभिनव के पिता तरुण राज लेखक हैं। वह बोले कि मैं कोर्ट नहीं आना चाहता था, 19 अक्टूबर को पुलिस को शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ। दिल्ली में पांचवी में पढ़ने वाले अभिनव वृंदावन में भी अध्यात्मिक शिक्षा गृहण कर रहे हैं, उनका परिवार यहां कृष्णा नगर में भी रहता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।