Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा: घर में लहंगा पहनकर घुसा प्रेमी बना हैवान, प्रेमिका को पेट्रोल छिड़क जलाया; मचा हड़कंप

    Updated: Tue, 11 Mar 2025 01:52 PM (IST)

    मथुरा में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। प्रेमी ने महिला के घर में घुसने के लिए लहं ...और पढ़ें

    Hero Image
    मथुरा : फरह क्षेत्र के गांव कोह में झुलसी रेखा को अस्पताल लेकर जाती पुलिस। फोटो जागरण

     जागरण संवाददाता, मथुरा। गांव कोह में मंगलवार को लहंगा पहनकर आया प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर में घुसा और दो बच्चों की मां को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया। आग की लपटों से घिरी महिला ने प्रेमी को भी जकड़ लिया, लेकिन किसी तरह से वह चंगुल से छूटा और छत से कूदकर भागने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीख पुकार सुनकर ग्रामीण दौड़े और प्रेमी को पीटकर अधमरा कर दिया। गंभीर झुलसी महिला व प्रेमी को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से दोनों को आगरा रेफर कर दिया गया। पांच माह पूर्व महिला प्रेमी के साथ भाग गई थी। 23 दिन पूर्व दोनों नैनीताल से बरामद हुए थे। पांच माह का गर्भपात कराने से प्रेमी नाराज था।

    फरह थाना क्षेत्र के गांव कोह की रहने वाली रेखा घर में अकेले टीवी देख रही थीं। सात वर्षीय बेटी रोशनी, पांच वर्षीय बेटा विष्णु स्कूल व पति संजू खेत गए थे। मंगलवार दोपहर 12 बजे उसका प्रेमी हरियाणा के हसनपुर निवासी उमेश एक बोतल में पेट्रोल लेकर एक दोस्त के साथ बाइक पर महिला के भेष में लहंगा पहनकर आया और रेखा के घर के अंदर घुस गया।

    पुलिस मामले की जांंच कर रही है। जागरण


    इसे भी पढ़ें- Liquor shop license: लाइसेंस फीस से ज्यादा आबकारी विभाग ने आवेदन में कमाएं, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड

    कमरे में लेटकर रेखा टीवी देख रही थीं। वह कुछ समझ पाती, इसी दौरान प्रेमी ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटों से घिरीं रेखा की चीख निकल पड़ी। उन्होंने प्रेमी उमेश को भी पकड़ लिया। आग की लपटों में वह भी झुलस गया। किसी तरह चंगुल से छूटकर वह कमरे से बाहर आया और छत पर जाकर नीचे छलांग लगा दी।

    चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और भाग रहे उमेश को पकड़ लिया। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने दोनों को फरह सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से दोनों आगरा एसएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

    इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में दो बजे खत्म हो जाएगी होली, ढाई बजे पढ़ी जाएगी नमाज; पुलिस ने बनाया मास्टर प्लान

    आरोपित उमेश रेखा की जेठानी रामवती व रुमाली का भाई है। दोनों के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पांच माह पूर्व उमेश रेखा को भगाकर ले गया था। 23 दिन पूर्व पुलिस ने दोनों को नैनीताल से बरामद किया था। इसके बाद गांव में पंचायत हुई थी।

    इसमें रेखा से उमेश से बात करने की मना की गई थी, तब से दोनों की बातचीत बंद थी। ग्रामीणों ने बताया कि नैनीताल से वापस आने पर रेखा पांच महीने की गर्भवती भी थी। उमेश ने बच्चे को जन्म देने को कहा था, लेकिन पंचायत के बाद स्वजन ने गर्भपात करा दिया। इससे उमेश नाराज था।

    इसी खुन्नस में उसने रेखा को जलाकर मारने का प्रयास किया। फरह थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके पर साक्ष्य एकत्रित कराए हैं। मामले की जांच की जा रही है। प्रार्थना-पत्र मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।