Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janmashtami 2024 Date: ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 27 अगस्त को मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रात दो बजे मंगला आरती

    Updated: Sun, 11 Aug 2024 01:20 PM (IST)

    vrindhavan janmashtami celebration 2024 ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में 27-28 की रात दो बजे मंगला आरती की जाएगी। वहीं दूसरे दिन सुबह नंदोत्सव मनाया जाएगा। बांकेबिहारी में ठाकुरजी की मंगला आरती सिर्फ जन्माष्टमी को होती है। मंगला आरती के लिए लाखाें श्रद्धालु आते हैं। लेकिन विगत वर्ष हुए हादसे के बाद ये संख्या सीमित कर दी है। करीब पांच सौ भक्त इसमें शामिल होंगे।

    Hero Image
    बांकेबिहारी मंदिर में 27 अगस्त को मनेगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन/मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा। वर्ष में एक ही दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में होने वाली मंगला आरती 27 व 28 के मध्य रात दो बजे होगी। 28 अगस्त की सुबह नंदोत्सव होगा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 26 अगस्त को मनाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के सेवायत आचार्य प्रह्लादवल्लभ गोस्वामी ने कहा, ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में वर्ष भर तक आयोजित होने वाले पर्व-उत्सव उदय तिथि के आधार पर भी मनाए जाते हैं। इन सभी त्योहारों की जानकारी मंदिर प्रबंध कमेटी द्वारा प्रतिवर्ष प्रकाशित होने वाले व्रतोत्सव निर्णय में पहले ही दी जाती है। इसी व्रतोत्सव में वर्णित उत्सवों की तिथि के अनुसार ही मंदिर में पर्व-उत्सव मनाए जाते हैं।

    श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 27 का

    मंदिर के व्रतोत्सव के अनुसार इस बार भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव 27 अगस्त को मनाया जाएगा। 27 व 28 की रात दो बजे ठाकुर बांकेबिहारीजी की मंगला आरती होगी। ये वर्ष में एक ही दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर होती है। 27 अगस्त को जन्माष्टमी पर रात 12 बजे से आराध्य का महाभिषेक होगा। इसके दर्शन आम दर्शनार्थियों के लिए सुलभ नहीं होंगे। इसके बाद रात्रि रात लगभग दो बजे दर्शन मंगला आरती होगी।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: अखिलेश यादव की विधानसभा सीट पर तेज प्रताप यादव लड़ेंगे उपचुनाव, कन्नौज छोड़ने के इनाम में करहल की टिकट

    ये भी पढ़ेंः UP Police Transfer: यूपी में सात PPS अफसरों के तबादले, अजय कुमार सिंह को गाजियाबाद कमिश्ररेट में तैनाती

    कुछ दशक पहले तक ये मंगला आरती भोर में चार बजे होती थी, जिसमें सीमित संख्या में ही भक्त सम्मिलित होते थे। लेकिन, अब लगातार व्यापक प्रचार प्रसार से इस ख़ास आरती के दर्शन हेतु लाखों भक्त उमड़ पड़ते हैं।