Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ से बिगड़े हालात; दर्शन के लिए लगी 1.5 KM की लंबी लाइन

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 12:19 PM (IST)

    Banke Bihari Mandir Vrindavan News ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है जिससे महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। भीड़ के दबाव और तेज धूप के कारण श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ रही है। प्रशासन की भीड़ नियंत्रण व्यवस्था पूरी तरह से विफल नजर आ रही है।

    Hero Image
    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन के लिए रविवार सुबह से ही भक्तों की भीड़ का दबाव बनने लगा तो हालात बिगड़ते नजर आए। दिन चढ़ने के साथ ही भीड़ का दबाव मंदिर के आने वाले दोनों रास्तों पर बन गया। बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोका जाना भारी पड़ रहा है। हालात ये कि मंदिर आने वाले रास्तों विद्यापीठ और जुगलघाट से मंदिर के चबूतरे तक भीड़ का दबाव बना हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीड़ के दबाव और तेज धूप के कारण पसीने से लथपथ श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ रही है। महिलाओं, बच्चों की हालत भीड़ के दबाव में खराब हो रही है। भीड़ के दबाव से बाहर निकलने को बच्चे और महिलाओं की चीख सुनाई दे रही है। भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है। बैरियर पर श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है तो दबाव लगातार बढ़ने से श्रद्धालुओं की हालत बिगड़ रही है।

    बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंची भारी भीड़।

    छुट्टी में बिगड़ते हैं हालात

    तीन दिन की सार्वजनिक छुट्टी पड़ने के कारण शनिवार से ही फूलबंगला में विराजित ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ में वृद्धि होने लगी थी। रविवार की सुबह तो हालात बिगड़ते नजर आए। मंदिर खुलने के साथ ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ पहले से जमा थी, मंदिर में प्रवेश कर गई।

    मंदिर में हो गया श्रद्धालुओं का ठहराव

    दिव्य फूलबंगला में विराजित ठाकुर बांकेबिहारीजी के दर्शन के साथ माला प्रसाद अर्पित करने को श्रद्धालुओं का मंदिर में ठहराव हो गया। ऐसे में मंदिर के बाहर लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि होने के कारण भीड़ का दबाव बनने लगा और बैरियरों पर श्रद्धालुओं की हालत खराब होने लगी। मंदिर आने वाले दोनों रास्तों पर भक्तों की भीड़ का दबाव ही नजर आ रहा है। 

    मंदिर में दर्शन का ये है समय

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में गीष्मकालीन दर्शन का समय सुबह पौने आठ बजे से दोपहर 12 बजे और शाम को साढ़े पांच बजे से रात नौ बजे तक का है।

    ये भी पढ़ेंः 'आतंकी तहव्वुर राणा को लाइव हो फांसी की सजा', मुंबई हमले में आतंकियों को ढेर करने वाले पूर्व मरीन कमांडो की मांग

    ये भी पढ़ेंः मेरठ का सौरभ हत्याकांड: प्रेग्नेंट होने के बाद जेल में बदल गई मुस्कान की डाइट, अब मिलेंगी ये सुविधाएं