Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिसमस व नए साल से पहले ही बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ रही भारी भीड़, दर्शन करने आए दो श्रद्धालु हुए बेहोश

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के चलते हालात बेकाबू हो रहे हैं। वीकेंड पर मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को दो श्रद्धालु बेहोश हो गए जिन्हें मंदिर से बाहर निकालकर उपचार दिया गया। मंदिर प्रबंधन ने बुजुर्गों बीमारों और दिव्यांगों से मंदिर न आने की अपील की है।

    By vineet Kumar Mishra Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 22 Dec 2024 08:51 AM (IST)
    Hero Image
    मथुरा-वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शनिवार को दर्शन को उमड़ी भीड़ से प्रांगण में बना दबाव। फोटो: जागरण।

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। बीत रहे वर्ष में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ रही है। वीकेंड पर स्थित और खराब हो रही है। शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में बढ़ने के कारण स्थिति बिगड़ गई। दो श्रद्धालु बेहोश हो गए, उन्हें किसी तरह मंदिर के बाहर निकालकर उपचार दिया गया। देर रात तक मंदिर में आपाधापी का माहौल बना रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीत रहे वर्ष में ठाकुर बांकेबिहारी के मंदिर में स्थिति बिगड़ रही है। वीकेंड के साथ ही अब 25 दिसंबर से क्रिसमस की छुट्टियों होंगी। ऐसे में भीड़ और बढ़ेगी।

    मंदिर में दिन भर भीड़ उमड़ने से बिगड़ते रहे हालात

    शनिवार सुबह मंदिर के पट पौने नौ बजे खुले, इससे पहले ही भीड़ मंदिर के आसपास एकत्र हो गई। जैसे ही पट खुले, श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर की ओर दौड़ी और आपाधापी मच गई। पुलिस ने बाहर श्रद्धालुओं को बैरियर लगाकर रोका, लेकिन तब तक मंदिर के अंदर हालात खराब हो गए। भीड़ के दबाव में बुजुर्ग, महिला और बच्चे परेशान हो गए। पुलिस बैरियर पर पहले श्रद्धालुओं को रोकती और फिर धीरे-धीरे उन्हें छोड़ती, बैरियर से आगे बढ़ते ही श्रद्धालु मंदिर की ओर दौड़ लगाते और स्थिति बार-बार बिगड़ती रही।

    मंदिर के पट खुलने से पहले ही श्रद्धालु की भीड़ पहुंची

    शाम करीब साढ़े छह बजे प्रतापगढ़ निवासी 29 वर्षीय कमलेश्वरनाथ मौर्य स्वजन के साथ दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के गेट नंबर एक पर भीड़ में फंस जाने के कारण उन्हें बेचैनी होने लगी। वह वहीं बेहोश हो गए, उन्हें किसी तरह स्वजन सुरक्षागार्डों के साथ मिलकर भीड़ से बाहर खींचकर लाए। मंदिर परिसर में मौजूद चिकित्सकों ने उनका उपचार किया, तब उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

    मंदिर की गलियों बाजार में बना रहा दबाव, अव्यवस्थाओं से जूझते रहे भक्त

    वहीं शाम आठ बजे मंदिर के अंदर फंसकर कानपुर के किदवई नगर निवासी 50 वर्षीय विमला देवी की तबीयत भी बिगड़ गई। वह वहीं अर्द्धबेहोश हो गईं, किसी तरह स्वजन ने उन्हें बाहर निकाला और पानी के छींटे मार होश में किया। बाद में बिना दर्शन किए ही वह लौट गईं। उधर, मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए बच्चे, बुजुर्ग और बीमार श्रद्धालु मंदिर न आएं।

    ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir में इस तरह के कपड़े पहनकर ना आएं...प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से अपील कर बैनर लगाए

    ये भी पढ़ेंः बीमार, बुजुर्ग हैं तो ना आएं नए साल पर...ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर ने भीड़ देखते हुए जारी की अपील

    पहले से ही अपील कर चुका है मंदिर प्रबंधन

    बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांगों से भीड़ से बचने की अपील की है। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंधन ने साल के अंतिम दिनों और नए साल के शुरुआती हफ्ते में भक्तों की भीड़ का अंदाजा लगाते हुए बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांगजनों से मंदिर आने की अपील की है। सामान्य रोगियों से भी मंदिर आने से पहले दवा लेकर आने की अपील की है। ताकि भीड़ के दबाव में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।