Mathura News: भीषण गर्मी में राहत भरा होगा कान्हा की नगरी का सफर, जल्द मिलने जा रही हैं ई-बसें
मथुरा में जल्द ही ई-बसें दौड़ेंगी जिससे यात्रियों का सफर सुहाना हो जाएगा। इन एसी बसों के आने से गर्मी के मौसम में भी यात्रा आरामदायक होगी। पहले चरण मे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मथुरा। कान्हा की नगरी को अप्रैल में ई-बस मिल सकती हैं। आगरा में ई-बस आ चुकी हैं। हाईवे स्थित बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जा रहा है। अभी तक रोडवेज के बेड़े में एसी बस नहीं हैं। एसी बस आने से यात्रियों का सफर गर्मी में सुहाना होगा। प्रथम चरण में 12 एसी बस आनी हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा ई बस संचालित की जानी हैं। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हाईवे स्थित बस स्टैंड पर चार्जिंग स्टेशन जल्द तैयार कराए जाने के प्रयास हो रहे हैं। बिजली कनेक्शन के लिए 20 लाख रुपये जमा करा दिए हैं।
सड़क यातायात को बेहतर किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं का सफर आरामदायक हो सके। जिले को 50 ई-बस मिलनी हैं, जो विभिन्न मार्गों पर दौड़ेंगी। एसी बस होने से यात्रियों का सफर भी सुहाना होगा। रोडवेज के बेड़े में एसी बस भी शामिल हो जाएंगी। आगरा में ई-बस आ चुकी हैं। उम्मीद है, अप्रैल में जिले को भी ई-बस मिल जाएं।
.jpg)
अप्रैल में मिल सकती हैं 12 बस
प्रथम चरण में 12 बस मिलने की उम्मीद है। इसके लिए जल्द से जल्द चार्जिंग स्टेशन भी तैयार कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि बस मिलने पर परेशानी न हो। इलेक्ट्रिक बस दिल्ली, बरेली, अलीगढ़, हाथरस आदि मार्ग पर दौड़ेंगी। स्टेशन अधीक्षक संतोष अग्रवाल ने बताया कि आगरा में कुछ ई-बस आई हैं। अप्रैल में जिले को ई-बस मिलने की उम्मीद हैं।
निगम के बेड़े में हैं 173 बस
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 173 बस हैं। इनमें 105 बस निगम की और 68 बस अनुबंधित हैं। इन बसों से करीब 17 हजार यात्री सफर करते हैं।
ये भी पढ़ेंः किस तरह वीडियो बनाता था, कहां-कहां सुरक्षित रखता... हाथरस के प्रोफेसर से ऐसे 30 सवालों के जवाब लेगी SIT
ये भी पढ़ेंः इश्क, इंतकाम और मर्डर... भाई की मौत का बदला लेने को बहन ने सिर पर बांधा कफन, उजड़ गई कई जिंदगियां
एसी बस का किराया हुआ कम
सरकार ने एसी बसों के किराए में 20 प्रतिशत की कमी की है। कानपुर का किराया 795 रुपये था जो अब 669 रुपये है। लखनऊ का किराया 993 रुपये था, अब 835 रुपये है। किराया कम होने से यात्रियों को भी एसी बस में यात्रा करने पर राहत मिलेगी। फिलहाल ये राहत अप्रैल तक मिलेगी। इसके बाद फिर से किराया पर विचार किया जाएगा।
एक्सप्रेस-वे पर चाकू सहित मिला युवक
सुरीर थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे के सर्विस रोड पर एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। एसआइ अमित कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह कस्बा सुरीर के समीप यमुना एक्सप्रेस−वे के सर्विस रोड पर सदिंग्ध परिस्थिति में घूम रहे युवक को गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक ने अपना अजय निवासी सुरीर बताया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।