Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के लिए Mystery बना यमुना एक्सप्रेस वे पर सूटकेस में मिला युवती का शव, वारदात को दिया गया तसल्ली से अंजाम

    By vineet Kumar MishraEdited By: Tanu Gupta
    Updated: Sat, 19 Nov 2022 02:38 PM (IST)

    Mathura Crime News हत्या के बाद छाती से चिपका दिए पैर फिर बैग में भरा। गोली मारकर की गयी थी युवती की हत्या। हत्या के बाद आराम से किया गया था शव को पॉलीथिन में पैक। पुलिस के अनुसार ज्यादा समय पहले नहीं की गयी थी युवती की हत्या।

    Hero Image
    शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर सूटकेस में मिला था युवती का शव।

    मथुरा, जागरण टीम। युवती की हत्या कर उसके शव को बेरहमी से ट्राली बैग के अंदर रखा गया था। एक पालीथिन के अंदर पैक करके युवती के पैर मोड़कर उन्हें छाती से चिपका दिया गया और फिर बैग में पैक किया गया। पुलिस ने जब बैग खोलकर युवती के पैर सीधे किए, तो वह आराम से सीधे हो गए, इससे लगता है कि उसकी हत्या 12 से 16 घंटे पहले की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पढ़ें संबंधित खबरः Mathura Crime News: यमुना एक्सप्रेस वे पर सूटकेस में मिला युवती का शव, सीने पर है गोली का निशान

    पुलिस लगा रही कयास, सूटकेस को फेंका नहीं बल्कि रखा गया

    युवती का रंग गोरा है। उसके बाएं हाथ पर लाल कलावा बंधा है और पैरों के नाखून पर हरे रंग की नेल पालिश भी लगी है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाले, लेकिन अब तक पुलिस के हाथ ऐसा कोई सुराग नहीं लग सका है, जिससे युवती की पहचान हो सके। जिस स्थान पर ट्राली बैग मिला है, वह रास्ता कृषि फार्म को जाता है और आगे बंद है। ऐसे में माना जा रहा है कि जिसने भी हत्या की है, वह बकायदा सर्विस रोड पर पहुंचा है और आराम से उनसे ट्राली बैग रख दिया और फिर चला गया। पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही युवती की पहचान कर ली जाएगी। जिस स्थान पर युवती का शव रख ट्राली बैग फेंका गया है, वह यमुना एक्सप्रेस से करीब पचास मीटर नीचे है।

    सर्विस रोड पर किसी वाहन से पहुंचने के लिए करीब पांच सौ मीटर तक घूमकर आना पड़ता है। इस सर्विस रोड पर कृषि फार्म है, जो बंद है। जबकि करीब पांच सौ मीटर पर प्राइवेट बसों का अड्डा है। या तो हत्यारा एक्सप्रेस वे से कार से नीचे सर्विस रोड पर पहुंचा या है या फिर वह प्राइवेट बस से आया। फिर सर्विस रोड पर स्थित बस अड्डे पर उतरने के बाद वह ट्राली बैग को खींचकर उस स्थान पर ले गया, जहां वह मिला है। क्योंकि बैग एक्सप्रेस वे से फेंका नहीं गया है, बल्कि उसे रखा गया है। इसलिए माना जा रहा है कि हत्यारा आराम से यहां पहुंचा और फिर बैग रखकर चला गया।

    यहां पढ़ें संबंधित खबरः Yamuna Expressway पर लगे सीसीटीवी खंगाले फिर भी सुराग नहीं, युवती के शव की शिनाख्त अब तक नहीं

    ट्राली बैग का हटाया टैग

    जिस ट्राली बैग में युवती का शव मिला है, वह एरिस्टोक्रेट कंपनी का है। लेकिन उसका टैग उखाड़ दिया गया है। ट्राली बैग में एक स्थान पर एरिस्ट्रोक्रेट लिखा है। लाल और सफेद रंग की दो साड़ियां भी मिली हैं। इससे संभावना जताई जा रही है कि युवती कहीं घर से भागना तो नहीं चाहती थी। हालात प्रेमी द्वारा हत्या करने की ओर भी इशारा कर रहे हैं।