Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: 'पार्सल में ड्रग्स, बचना है तो साहब से बात करो'...अनजान नंबर से आए फोन से घबराया किसान पहुंचा थाने

    Updated: Tue, 21 May 2024 03:45 PM (IST)

    Mathura Crime News In Hindi साइबर फ्रॉड के मामले दिन व दिन बढ़ते जा रहे हैं। शातिर हर बार नए तरीकों को अपना रहे हैं। अब कस्टम विभाग का अधिकारी बनकर एक किसान के पास कॉल आया। जिसमें उसे एक घंटे तक डिजिटल अरेस्ट रखा गया। उसे डराया गया धमकाया गया। किसान खुद को एक भट्ठा मजदूर बताता रहा और चंगुल में नहीं आया।

    Hero Image
    Mathura News: पार्सल में ड्रग्स, बचना है तो साहब से बात करो

    संवाद सूत्र, जागरण, सुरीर/मथुरा। कस्टम विभाग से बोल रहा हूं, आपके नाम से विदेश जा रहे पार्सल में फर्जी पासपोर्ट, एटीएम कार्ड और मादक पदार्थ मिला है। बचना है तो दिल्ली पुलिस के साहब से संपर्क करो। मंगलवार सुबह अनजान नंबर से आए फोन पर यह बात सुनकर किसान घबरा गया। सुरीर थाने पर मामला अवगत कराने पर पता चला कि फोन करने वाला साइबर ठग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरीर के गांव नगला पाती निवासी जयपाल सिंह के मोबाइल पर मंगलवार सुबह अनजान नंबर से फोन आया था। जिसमें अपने को कस्टम विभाग से बताते हुए कहा कि उनके नाम पते से एक पार्सल सिंगापुर जा रहा है। जिसमें 16 फर्जी पासपोर्ट, 58 एटीएम कार्ड और 140 ग्राम सिंथेटिक मादक पदार्थ (एमडीएमए) मिले है। इस मामले से बचना चाहते हो तो दिल्ली पुलिस से बात करनी होगी।

    चंगुल में नहीं फंसा किसान

    जयपाल सिंह ने ऐसे किसी पार्सल के बारे अनभिज्ञता जताई, लेकिन फोन करने वाले ने जयपाल सिंह को पार्सल के बारे में काफी देर तक उलझाए रखा। इसके बाद दिल्ली पुलिस का अधिकारी बता कर फोन पर किसी दूसरे व्यक्ति से बात कराई। जिसने जयपाल सिंह को कार्रवाई का भय दिखाते हुए झांसे में लेने का प्रयास किया। करीब एक घंटे तक जयपाल सिंह को डिजिटल अरेस्ट कर रखा था, लेकिन जयपाल सिंह अपने को भट्ठा मजदूर बताते हुए उनके चंगुल में नहीं फंसा। जिसे देख कार्रवाई का भय दिखा कर दिल्ली आने की बात सुनकर किसान ने सुरीर थाने में मामले से अवगत कराया।

    ये भी पढ़ेंः Amroha News: हाईस्कूल की छात्रा शिया सैनी ने संभाली प्रिंसिपल की कुर्सी, टीचर्स को दिए ऐसे सुझाव कि सब बोले वाह बेटी...

    ये भी पढ़ेंः UP: 'आठवीं पत्नी को अय्याशी के लिए दूसरों के बिस्तर पर सुलाना चाहता है'...शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो दिया तीन तलाक

    प्रभारी निरीक्षक संजीवकांत मिश्र का कहना है कि अगर किसी के पास ऐसी काल आती है और वह समझदारी दिखाकर बच सकता है। साइबर सेल हेल्पलाइन नंबर 1930 व स्थानीय पुलिस को भी सूचना दे सकता है, जिससे समय पर कार्रवाई हो सके।