Updated: Thu, 25 Jan 2024 09:56 PM (IST)
Banke Bihari Mandir ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आनलाइन पंजीकरण से दर्शन कराने को जिला प्रशासन की मंदिर सेवायतों के साथ गुरुवार को हुई बैठक में सहमति बन गई है। अब मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां अर्जी देकर आनलाइन और आफलाइन व्यवस्था से दर्शन की मांग होगी। नई व्यवस्था में हर घंटे हर पांच हजार श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था कराने की है।
संवाद सूत्र, वृंदावन (मथुरा)। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में आनलाइन पंजीकरण से दर्शन कराने को जिला प्रशासन की मंदिर सेवायतों के साथ गुरुवार को हुई बैठक में सहमति बन गई है। अब मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन के यहां अर्जी देकर आनलाइन और आफलाइन व्यवस्था से दर्शन की मांग होगी।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
नई व्यवस्था में हर घंटे हर पांच हजार श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था कराने की है। पर्यटक सुविधा केंद्र में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने सेवायतों संग बैठक कर मंदिर में भीड़ नियंत्रण के उपायों पर मंथन किया। इसमें भीड़ नियंत्रण के लिए आनलाइन पंजीकरण व्यवस्था लागू करने के साथ ठाकुरजी के दर्शन समय में बढ़ोतरी और मंदिर के जगमोहन में ठाकुर जी को विराजित करने पर सेवायतों से राय ली गई।
सिविल जज से ली जाएगी अनुमति
सेवायतों ने प्रशासन की तीनों योजनाओं पर सहमति देने के साथ इसकी अनुमति मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिवीजन से लेने की बात कही। कहा, मंदिर प्रबंध कमेटी गठित नहीं है और वर्तमान में हर व्यवस्था मथुरा मुंसिफ द्वारा की जा रही है। ऐसे में, उनकी अनुमति के बिना व्यवस्था लागू नहीं की जा सकती। इस पर डीएम और एसएसपी ने दोनों पक्षों से एकराय होकर सिविल जज जूनियर डिवीजन से सहमति लेने पर सहमति जताई।
डीएम सिंह ने कहा, आनलाइन पंजीकरण निश्शुल्क होगा। श्रद्धालु वेबसाइट और एप के जरिए अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। डीएम ने कहा कि सेवायतों के साथ सहमति बनाकर हम अदालत के समक्ष अपना प्रस्ताव रखेंगे।
सेवायतों के सामने रखा जाएगा प्रजेंटेशन
डीएम ने बताया, बैठक के बाद आनलाइन और आफलाइन व्यवस्था लागू करने का चयनित एजेंसी एचडीएफसी लिमिटेड के अधिकारियों ने सेवायतों के सामने प्रजेंटेशन रखा। आनलाइन पंजीकरण व्यवस्था पर हम पहले ही सहमत थे। जिला प्रशासन ने बैठक में सुझाव लिए हैं। ये व्यवस्थाएं आंतरिक व्यवस्था के तहत आती हैं। अदालत से इस पर सहमति लेकर ही इन व्यवस्थाओं को अच्छे तरीके से लागू किया जा सकता है। -रजत गोस्वामी, पूर्व उपाध्यक्ष: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रबंध कमेटी।
एप के जरिए पंजीकरण का किया ट्रायल पर्यटक सुविधा केंद्र पर स्थापित विंडो पर बैठक के बाद दर्शन पंजीकरण एप के जरिए बुकिंग का ट्रायल प्रशासन द्वारा चयनित एजेंसी एचडीएफसी के अधिकारियों द्वारा किया गया। इसमें लोगों के लिए दर्शन बुकिंग की रसीद दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।