Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:24 PM (IST)
सीएमओ डॉ. संजीव यादव ने वृंदावन के सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। गंदगी और दो कर्मचारियों को अनुपस्थित देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। अस्पताल परिसर में कूड़ा-कचरा और जाले देखकर सीएमओ ने पूरे स्टाफ का एक महीने का वेतन रोक दिया। सीएचसी प्रभारी को तीन दिन में हालात सुधारने का अल्टीमेटम दिया गया अन्यथा कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
गंदगी देख भड़के सीएमओ, स्टाफ का पूरे महीने का वेतन रोका
फोटो - 62 -वृंदावन सीएचसी के औचक निरीक्षण में दो कर्मचारी मिले अनुपस्थित, सीएचसी प्रभारी को तीन दिन में हालात सुधारने का दिया गया अल्टीमेटम
संवाद सहयोगी, वृंदावन। केशवधाम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में गुरुवार सुबह सीएमओ डॉ. संजीव यादव ने अचानक निरीक्षण किया। सीएमओ ने अस्पताल की दुर्दशा देख कड़ी नाराजगी जताई। चारों ओर कूड़ा-कचरा और कीचड़ इस हद तक फैला मिला कि लग रहा था मानो महीनों से सफाई ही न कराई गई हो। इस दौरान दो कर्मचारी अनुपस्थित भी मिले। सीएमओ ने पूरे स्टाफ का एक महीने का वेतन रोककर सीएचसी प्रभारी को तीन दिनों में हालात सुधारने का अल्टीमेटम दिया है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सीएमओ डॉ. संजीव यादव गुरुवार सुबह बाढ़ क्षेत्रों में चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने निकले थे। सुबह 11 बजे के लगभग उन्होंने अपनी गाड़ी वृंदावन केशवधाम स्थित सीएचसी पर लगा दी। यहां अस्पताल के निरीक्षण के दौरान स्टाफ नर्स वंदना फौजदार और मेडिकल आफिसर प्रशस्ति पांडेय ड्यूटी से नदारद मिलीं। दोनों की अनुपस्थिति पर सीएमओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। जबकि पूरा अस्पताल परिसर गंदा मिला। जगह जगह जाले लगे हुए थे। कार्यालय में भी साफ सफाई नहीं पाई गई।
अस्पताल परिसर में झाड़ियां आदि मिलीं। चारों तरफ गंदगी देख सीएमओ का पारा चढ़ गया। यहां ऐसा लग रहा था कि मानों यहां खानापूर्ति के लिए सफाई की जाती है। गंदगी और अव्यवस्था को लेकर उन्होंने बड़ा कदम उठाते हुए पूरे स्टाफ का एक महीने का वेतन रोकने के आदेश जारी कर दिए।
इसके अलावा सीएचसी प्रभारी डॉ. विनायक प्रताप सिंह को चेतावनी दी है कि तीन दिन के अंदर हालात में सुधार करें। यदि सुधार नहीं हुआ तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। यहां उन्होंने साफ कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसीएमओ डॉ. आलोक कुमार, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. भूदेव सिंह भी निरीक्षण दल में शामिल रहे। इसके बाद सीएमओ ने नौहझील बाढ़ क्षेत्र का निरीक्षण किया। जबकि बलदेव सीएचसी की टीम को अकोस गांव में भेजा। जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।