Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा: आंबेडकर जयंती पर जुलूस के दौरान लगे आपत्तिजनक नारे, दो पक्षों में झड़प; पथराव में चार लोग घायल

    Mathura Crime News बरारी में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जुलूस में आपत्तिजनक नारे लगने पर हंगामा हो गया जिससे दो पक्षाें के बीच संघर्ष हो गया। रैली रोके जाने से नाराज युवकों ने पिता-पुत्र की पिटाई कर दी जिसके बाद दोनों पक्षों में पथराव हुआ जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामला शांत कर दिया है और जांच जारी है।

    By jitendra kumar gupta Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 15 Apr 2025 08:42 AM (IST)
    Hero Image
    पथराव के बाद गांव स्थित छड़गांव में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करतीं सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा। फोटो जागरण

    संसू, जागरण, टाउनशिप : डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के बरारी जुलूस में शामिल होने के लिए जा रहे एक समाज की रैली में आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर दूसरे समाज में आक्रोश फैल गया। विरोध में रैली को रोक दिया गया। इससे नाराज होकर कुछ युवकों ने पिता-पुत्र को पीट दिया। इससे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ। इसमें एक दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। चार गंभीर घायल हो गए हैं। इनमें दो के सिर फूट गए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर गांव में फ्लैग मार्च कर स्थिति को संभाला है। साथ ही एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

    डॉक्टर भीमराव आंडेबकर की जयंती पर गांव बरारी में बड़ा जुलूस निकाला जाता है। इस जुलूस में शामिल होने के लिए कई गांवों से लोग रैली के रूप में आते हैं। सोमवार शाम साढ़े चार बजे रिफाइनरी के गांव छड़गांव में समाज के लोग रैली के रूप में गांव बरारी जा रहे थे। इसमें गांव मिर्जापुर के कुछ उपद्रवी भी शामिल हो गए।

    गांव में गश्त करतीं सीओ रिफाइनरी, श्वेता वर्मा।

    स्वर्ण मोहल्ले में पहुंचते ही कुछ युवकों ने आपत्तिजनक नारेबाजी शुरू कर दी। इसे सुनकर दूसरे समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए रैली को रोक दिया। दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद रैली में शामिल लोग वापस लौटकर पास ही स्थित एक पोखर पर एकत्रित हो गए।

    इसी दौरान रणवीर सिंह और उनके बेटे श्रीकांत खेत की तरफ जा रहे थे। उनकी युवकों की इनसे फिर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि युवकों ने पिता-पुत्र को पीट दिया। किसी तरह जान बचाकर पिता-पुत्र मोहल्ले पहुंचे। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग आ गए।

    दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पथराव

    दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ। इसमें एक दर्जन लोग चोटिल हो गए हैं। वहीं एक पक्ष से रणवीर सिंह, उनके बेटे श्रीकांत व प्रदुम और दूसरे पक्ष से मानक चंद गंभीर घायल हो गए। पथराव की सूचना मिलने पर सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा, रिफाइनरी थाना प्रभारी अजय वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

    पुलिस ने चारों गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च करके स्थिति को संभाला। पुलिस ने एक दर्जन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। गांव में तनाव का माहौल है, पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

    ये भी पढ़ेंः वाराणसी में सामूहिक दुष्कर्म के बाद बड़ी कार्रवाई, DCP वरुणा चंद्रकांत मीणा हटाए गए; PM मोदी ने जताई थी नाराजगी

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: दो दिन पड़ेगी भीषण गर्मी फिर राहत देगा मौसम, देखिए IMD का लेटेस्ट अपडेट

    किसी नारेबाजी को लेकर रैली रोक दी गई थी। इसको लेकर विवाद हुआ था। घायल होने पर दो लोगों का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। जानकारी में आया है कि रैली में मिर्जापुर के कुछ उपद्रवी घुस गए थे। इसके कारण विवाद हुआ था। पथराव करने वाले चिन्हित किए जा रहे हैं। -श्वेता वर्मा, सीओ रिफाइनरी