Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Braj Holi 2025: ब्रज में आज से शुरू हुआ होली का उल्लास, ठाकुर बांकेबिहारी ने भक्तों पर उड़ाया गुलाल

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 12:31 PM (IST)

    ब्रज की होली 2025 की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बार होली 8 मार्च से शुरू होकर 17 मार्च तक चलेगी। 40 दिनों तक चलने वाले इस फाग महोत्सव में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु भाग लेते हैं। ब्रज की होली की शुरुआत ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर से होती है जहां भक्तों पर गुलाल उड़ाया जाता है। इसके बाद ब्रज के अन्य मंदिरों में भी होली खेली जाती है।

    Hero Image
    उड़ा गुलाल, ब्रज में शुरू हुआ होली का उल्लास

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। गेंदा के पीले फूलों से छाई वासंतिक घटा के बीच पीतांबर धारण कर कमर में हलाल का फैंटा बांध जब आराध्य बांकेबिहारी लाल ने भक्तों पर गुलाल उड़ाया तो आराध्य के प्रसादी गुलाल में सराबोर होने को देशभर से आए भक्तों में होड़ लग गई। आराध्य के प्रसादी गुलाल के गुबार के रंगों में सराबोर भक्तों के आनंद का ठिकाना न था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसंत पंचमी पर सोमवार को बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत ठाकुरजी के भक्तों संग होली खेलकर की। इसी के साथ ब्रज में होली की शुरुआत हुई। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में होली की शुरुआत पर आराध्य की एक झलक पाने और प्रसादी गुलाल में सराबोर होने की इच्छा लिए लाखों श्रद्धालु मंदिर की ओर बढ़ते नजर आए।

    मंदिर खुलने से पहले पहुंचे हजारों श्रद्धालु

    सुबह मंदिर खुलने से पहले ही हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचने लगे। तो पुलिस ने व्यवस्था संभालने में लिए कमान संभाल ली। श्रद्धालुओं को विद्यापीठ, जुगलघाट से रेलिंग में कतारबद्ध तरीके से प्रवेश मिला। बेरिकेडिंग पर रोक-रोक कर भक्तों को आगे बढ़ाया जा रहा था।

    इसे भी पढ़ें: Mahakumbh: वसंत पंचमी पर अखाड़ों का अमृत स्नान जारी, अब तक 81.24 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

    इसे भी पढ़ें: मथुरा में वसंत पंचमी से रंगों का उत्सव शुरू, ठाकुर बांकेबिहारी को लगाया गया गुलाल... 40 दिनों तक चलेगा फाग महोत्सव