Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:30 PM (IST)
मथुरा में दिशा की बैठक में भाजपा विधायक पूरन प्रकाश और मेघश्याम सिंह के बीच तीखी नोकझोंक हुई। पूरन प्रकाश द्वारा मुद्दा उठाने पर मेघश्याम सिंह ने उन्हें टोका जिससे विवाद बढ़ गया। सांसद हेमा मालिनी ने जलभराव की समस्या पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश दिए। बैठक में अन्य विकास कार्यों और समस्याओं पर भी चर्चा हुई।
जागरण संवाददाता, मथुरा। गुरुवार को कलक्ट्रेट में जिस दिशा की बैठक में विकास की दिशा तय होनी थी, वहीं भाजपा के दो विधायक दिशाहीन हो गए। सांसद हेमा मालिनी की मौजूदगी में बलदेव विधायक पूरन प्रकाश ने बोलना शुरू किया तो गोवर्धन विधायक मेघश्याम सिंह ने टोक दिया। बोले किसी और का नंबर आने दो।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
फिर क्या था, दोनों में भरी बैठक में कहासुनी हो गई। एक विधायक बैठक छोड़कर जाने लगे तो सांसद और डीएम ने उन्हें रोक लिया। फिर दोनों को समझाकर शांत कराया गया।
कलक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद हेमा मालिनी की अध्यक्षता में हुई। बैठक शुरू ही हुई थी। पहला एजेंडा एनएचएआइ का आया तो महापौर विनोद अग्रवाल ने हाईवे की सर्विस लेन पर बने नाले की सफाई का मुद्दा उठाया।
एनएचएआइ के अधिकारियों से सफाई को लेकर आपत्ति जताई। सांसद के ठीक बगल में बैठे विधायक पूरन प्रकाश ने महापौर से सहमति जताते हुए हाईवे की सर्विस लेन पर हो रहे जलभराव की शिकायत की। कहा कि दोनों ओर सर्विस लेन पर पानी भरा रहता है।
डीएम सीपी सिंह ने विधायक पूरन प्रकाश से बैठक को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। इस पर विधायक मेघश्याम सिंह ने पूरन प्रकाश को चुप कराते हुए कहा कि बोलने के लिए सबकी बारी आने दीजिए। आप ही बोलते रहेंगे तो हमारी बारी कब आएगी। इस पर पूरन प्रकाश आग बबूला हो गए और अपनी कुर्सी पर खड़े हो गए।
बोले, मैं सांसद की अनुमति से बोल रहा हूं। आपका नंबर आए तो आप बोलना। मेघश्याम सिंह ने कहा,आपका यह हर बार का काम है। किसी और की बोलने की बारी आने नहीं देते हो। पूरन प्रकाश को यह बात बुरी लगी और बैठक छोड़कर जाने लगे।
सांसद हेमा मालिनी, डीएम सीपी सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने उन्हें जाने से रोका। समझाने पर विधायक पूरन प्रकाश रुक तो गए लेकिन उन्होंने कहा कि उन्हें रेलवे से जुड़ी एक समस्या पर भी बोलना है। इस पर सांसद हेमा मालिनी ने उनसे संक्षेप में बोलने के लिए कहा।
जलभराव पर सांसद नाराज, एक माह का समय
विधायकों के विवाद के बाद सांसद हेमा मालिनी ने हाईवे की सर्विस रोड, रेलवे अंडरपास व छटीकरा अंडरपास पर होने वाले जलभराव पर नाराजगी जताई। एक माह में निस्तारण के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाद के फ्लाईओवर पर गुणवत्ता से कार्य न होने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए उसे गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए।
टोल प्लाजा कमिर्यों को व्यवहार सुधारने के लिए कहा गया। खादर में अवैध निर्माण पर भी कार्रवाई को कहा। बलदेव ब्लाक प्रमुख प्रतीक भरंगर ने नगला अकोस को जोड़ने के लिए पुल व सड़क निर्माण, गोवर्धन ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह ने चार गांवों मे जलनिकासी, फरह ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र में नालों की सफाई की मांग रखी।
गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री के प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने खाद व गंदगी की समस्या रखी। एमएलसी योगेश नौहवार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को मुआवजा और बिजली व सड़क की समस्याएं उठाईं। एमएलसी ओम प्रकाश सिंह ने जल जीवन मिशन के कार्यों को समय से कराने के निर्देश दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।