Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: एक माह बाद मथुरा-बरेली हाईवे पर वाहन भरेंगे फर्राटा, सांसद हेमा ने किया निरीक्षण

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 04:11 PM (IST)

    सांसद हेमा मालिनी ने मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया और घोषणा की कि एक महीने में इस पर यातायात शुरू हो जाएगा। 1750 करोड़ रुपये की लागत से बने इस छह लेन के हाईवे से बरेली हाथरस और अलीगढ़ जाने वाले यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी। राया में बाईपास बनने से भी जाम की समस्या कम होगी। सांसद ने मजदूरों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

    Hero Image
    मथुरा: गुरुवार को मथुरा-बरेली हाईवे का निरीक्षण करतीं सांसद हेमा मालिनी।फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा। बहुप्रतीक्षित मथुरा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दौड़ने में अब देर नहीं है। एक माह बाद इस पर वाहन फर्राटा भरेंगे। छह लेन के हाईवे का निर्माण पूरा हो गया है, अब जगह-जगह कट पर काम होना है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को सांसद हेमा मालिनी ने निरीक्षण किया। एक वर्ष में काम पूरा होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि राया में भी अब बाइपास बनने से जाम से राहत मिलेगी। मैं जब पहली बार चुनाव लड़ी तो राया में जाम की समस्या को लेकर बहुत शिकायतें थीं। अब मैंने अपना वादा पूरा कर दिया।

    मथुरा से बरेली तक राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण होना है। मथुरा से हाथरस तक 66 किमी लंबे इस मार्ग का निर्माण आगरा और अलीगढ़ की एनएचएआई की इकाई ने किया है। करीब 1750 करोड़ रुपये से इस हाईवे का निर्माण किया गया है। 

    गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे सांसद हेमा मालिनी निरीक्षण को पहुंचीं। आगरा-दिल्ली हाईवे पर बाद गांव के सामने से इस हाईवे पर प्रवेश करते ही वह प्रसन्न हो गईं। कार से उतरीं, स्थानीय लोगों से मिलीं और उनके साथ फोटो खिंचाई। 

    उन्होंने कहा कि बरेली जाने वाले लोगों को जाम से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि हाथरस और अलीगढ़ जाने को भी जाम से नहीं जूझना होगा। इसी राजमार्ग से चिंताहरण, महावन, रमणरेती, गोकुल भी आसानी से जाया जा सकता है। 

    सबसे खास बात यह है कि इस मार्ग पर साथनी गांव के कट से उतरकर अलीगढ़ जाने पर टोल भी नहीं लगेगा। साथनी से तीन किमी आगे इस पर टोल है।

    अलग अंदाज में घूमीं, मजदूरों संग कराई फोटो

    यह सांसद हेमा मालिनी का अंदाज था। वह हाईवे पर अपने ही अंदाज में घूमीं। उन्होंने अपने फोटो भी हाईवे पर घूमते हुए कराए। मजदूर संतोष को अपने पास बुलाया। संतोष एक बार तो चौंक गए, फिर सांसद ने उन्हें शाबाशी दी। 

    सफाई कर्मी रजनी को इशारा किया तो हाथों में झाड़ू थामें वह भी सांसद के पास पहुंचीं। सांसद ने उनके साथ भी फोटो खिंचाए। निरीक्षण में एनएचएआई के परियोजना निदेशक संदीप यादव, प्रबंधक तकनीकी प्रतीक्षा, एसपीएम अमित भाटिया, प्रोजेक्ट मैनेजर नितिन नागाइच और सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा मौजूद रहे।