Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बांके बिहारी मंदिर: गर्मी से महिला श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 01:22 PM (IST)

    वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आई कुछ महिला श्रद्धालुओं की गर्मी और भीड़ के कारण तबीयत बिगड़ गई। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने गर्मी और उमस को कारण बताया है। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है।

    Hero Image

     श्री बांके बिहारी मंदिर। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, जागरण वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार की सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ दर्शन के लिए पहुंच गई। ऐसे में पुलिस ने भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग पर श्रद्धालुओं को रोकना शुरू कर दिया। तो बैरीकेडिंग पर भीड़ से हालात बिगड़ने लगे। भीड़ के दबाव में बुजुर्ग, महिलाओं व बच्चों की हालत खराब हो रही थी। जबलपुर से आई एक महिला घंटों श्रद्धालु भीड़ के दबाव को झेलते हुए दर्शन कर जब बाहर निकली तो गली में उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गई। पुलिस व चिकित्सीय दल ने एंबुलेंस में महिला को जिला संयुक्त चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां आराम न मिलने पर महिला को रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम में भर्ती करवाया। जहां महिला का उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्तिक के महीने में नियम सेवा करने को देश दुनिया के हजारों श्रद्धालुओं ने पहले से ही डेरा डाल रखा है। ऐसे में दीपावली के पांच दिवसीय पर्व के बाद अब कार्तिक नियम सेवा करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में लगातार वृद्धि होना शुरू हो गई है। शुक्रवार की सुबह ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। लेकिन, भीड़ नियंत्रण करने को पुलिस ने श्रद्धालुओं को बैरिकेडिंग कर रोकना शुरू कर दिया। बावजूद इसके भीड़ का दबाव ऐसा कि हालात बिगड़ गए। बाजार में कदम रखने तक को जगह नहीं और मंदिर के अंदर भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में आपाधापी का माहौल बना रहा। विद्यापीठ व जुगलघाट से मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को एक घंटे का समय लगा। ऐसे में श्रद्धालुओं की दम घुटती रही। तो सड़क व गलियों में किनारे बैठकर आराम किया और फिर मंदिर की ओर चलने लगे।

    यह भी पढ़ें- बांके बिहारी मंदिर में एक नंबर गेट से मिला प्रवेश, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर मची खलबली

     बांकेबिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ के दबाव में जैसे तैसे करीब एक घंटे फंसे रहने के बाद स्वजनों के साथ आए मप्र के जबलपुर के घमपुर स्थित बाई का बगीचा निवासी दीपक राजपूत की 40 वर्षीय पत्नी सोनिया जब दर्शन कर बाहर निकलकर राधासनेहबिहारी मंदिर तक पहुंची थी कि अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। पुलिस ने चिकित्सकों को फोन करके बुलाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया। लेकिन, राहत न मिलने पर एंबुलेंस से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। यहां से महिला के स्वजन उसे रामकृष्ण मिशन अस्पताल ले गए। जहां महिला का उपचार चल रहा है।