Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Banke Bihari Mandir: बांकेबिहारी की सेवा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बुरी खबर, अब भक्तों की 'मनोकामना' पूरी होने में लगेगा एक साल

    Updated: Tue, 23 Apr 2024 10:03 AM (IST)

    Banke Bihari Mandir Vrindavan News In Hindi कामदा एकादशी से लेकर अमावस्या तक बांकेबिहारी मंदिर में फूल बंगला सजता है। दिन में दो बार अलग अलग फूलबंगला में बैठकर आराध्य अपने भक्तों को दर्शन देते हैं। हर फूलबंगला की सेवा श्रद्धालुओं द्वारा की जा रही है। बावजूद इसके इस सीजन के लिए फूलबंगला सेवा पूरी तरह फुल हो गई है।

    Hero Image
    Banke Bihari Mandir: फूलबंगला की बुकिंग पूरी, अब नहीं मिलेगी सेवा

    संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। Banke Bihari Mandir Vrindavan: गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में ठाकुरजी को शीतलता देने के लिए फूलबंगला सजाए जा रहे हैं। दिव्य और भव्य फूलबंगला में बैठ ठाकुर बांकेबिहारी दर्शन देकर अपने भक्तों को आल्हादित कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फूलबंगला की शुरुआत पिछले हफ्ते कामदा एकादशी 19 अप्रैल से हुई है। ये सिलसिला हरियाली अमावस चार अगस्त तक चलेगा। फूलबंगला की सेवा श्रद्धालु करते हैं। बावजूद इसके इस सीजन के लिए फूलबंगला सेवा पूरी तरह फुल हो गई है। ऐसे में फूलबंगला की सेवा करने वाले भक्तों की मनोकामना इस साल पूरी हो, उम्मीद कम ही है। हालांकि बीच में किसी भक्त ने सेवा देने में कठिनाई आती है और बुकिंग रद्द होती है, तब ही किसी भक्त को इस दिन की फूलबंगला सेवा मिलेगी।

    गर्मी के दिनों में ही मिलता है भक्तों को मौका

    ठाकुर बांकेबिहारी के भक्तों की आस्था ऐसी कि अपना सर्वस्व न्यौछावर करने को हर दम तैयार रहते हैं। अब गर्मी के दिनों में ठाकुरजी की फूलबंगला सेवा का मौका भक्तों को मिल रहा है। तो एक से बढ़कर एक भक्त आगे आ रहा है। इस साल सजने वाले फूलबंगला के लिए मंदिर में अब तक बुकिंग पूरी हो गई है।

    ये भी पढ़ेंः रिश्वत के सिस्टम ने झकझोरा पिता; मजबूर पैसे देने के बाद चीखता रहा, नहीं हुई सुनवाई, 600 रुपये लेकर हुआ बालक के शव का पोस्टमार्टम

    हजारों भक्त करते हैं आवेदन

    मंदिर सेवायत प्रह्लादवल्लभ गोस्वामी ने बताया प्रतिवर्ष अनवरत 109 दिनों तक दोनों समय बनने वाले 218 फूलबंगलों के लिए हजारों भक्त आवेदन करते हैं। जिनका नंबर नहीं आ पाता, उन्हें प्रतीक्षा सूची में रखा जाता है। पूर्व वर्षों की भांति इस बार भी बंगला सजवाने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन आवेदन कर रहे हैं, जिसकी वजह से प्रतीक्षा सूची लगातार लंबी होती जा रही है। अपरिहार्य कारणों से किसी आयोजक की तिथि रद्द होने की स्थिति में ही उक्त तिथि सूची के वरीयता क्रमानुसार आवेदक भक्त को प्रदान की जाती है।

    ये भी पढ़ेंः इधर बरात जाने की चल रही थी तैयारी, उधर शेरवानी पहने-सेहरा बांधे 'दूल्हे राजा' पहुंच गए हवालात, युवती ने लगाए ये आरोप