Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari Mandir: गोस्वामियों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया प्रबंधन समिति को नोटिस, दर्शन समय बढ़ाने से जुड़ा है मामला

    By Prateek GuptaEdited By: Prateek Gupta
    Updated: Mon, 15 Dec 2025 01:49 PM (IST)

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्चाधिकार प्रबंधन समिति के दर्शन के समय में वृद्धि के आदेश के विरुद्ध, गोस्वामिय ...और पढ़ें

    Hero Image

    Banke Bihari Mandir: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को प्रबंधन कमेटी को नोटिस जारी किया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्चाधिकार प्रबंधन समिति ने 12 सितंबर को हुई बैठक में ठाकुर जी के दर्शन के समय में प्रतिदिन करीब पौने तीन घंटे बढ़ाने का आदेश जारी किया था। इस आदेश के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में हुई याचिका में सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने समिति को नोटिस जारी किए हैं। अब समिति सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उच्चाधिकार प्रबंधन समिति ने भीड़ नियंत्रण के लिए ठाकुर जी के दर्शन के समय में प्रतिदिन करीब पौने तीन घंटे बढ़ोतरी करने का आदेश दिया था। लेकिन यह आदेश सेवायतों ने लागू नहीं किया। दर्शन का समय बढ़ाने के विरोध में सेवायतों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और कहा कि ठाकुर जी की सेवा बाल रूप में होती है, इसलिए उन्हें विश्राम के लिए पर्याप्त समय की जरूरत है।

    दर्शन का समय यदि बढ़ाया गया, तो ठाकुर जी के विश्राम में खलल पड़ेगा। याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत की बेच ने सोमवार दोपहर प्रबंधन कमेटी को नोटिस जारी करने को कहा। अधिवक्ता नरेंद्र कुमार गोस्वामी ने बताया कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने समिति को नोटिस जारी किया है। इसकी सुनवाई जनवरी के पहले सप्ताह में होगी।

    यह भी पढ़ें- Mathura News: रातोंरात बुलडोजर ने ध्वस्त किए 150 चैंबर, वकीलों में आक्रोश; न्यायालय परिसर में हड़ताल