Banke Bihari Corridor: बांकेबिहारी के भक्तों को मिलेंगे आराम से दर्शन, अयोध्या जैसा दिव्य-भव्य होगा गलियारा, ब्रज का बदल जाएगा नक्शा
Banke Bihari Mandir Corridor News In Hindi गलियारा का निर्माण होने के बाद यहां श्रद्धालुओं की संख्या में और बढ़ोत्तरी होगी। तब दस हजार श्रद्धालु एक सा ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, मथुरा। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में पांच एकड़ में बनने वाला गलियारा धर्मनगरी में प्रगति के रास्ते खोलेगा। प्रदेश सरकार ने बजट में गलियारे के लिए भूमि अधिगृहण को 150 करोड़ रुपये का प्रविधान किया। ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही गलियारा पर काम शुरू हो जाएगा। भवनों का चिन्हांकन पहले ही हो चुका है।
काशी में बाबा विश्वनाथ धाम, अयोध्या में राम मंदिर और उज्जैन में महाकाल धाम के भव्य और नव्य निर्माण के बाद वहां श्रद्धालुओं की संख्या कई गुणा बढ़ गई है। ऐसे में ब्रज में भी गलियारा बनने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुणा बढ़ोतरी होगी।
मंगला आरती में मची थी भदगड़
वर्ष 2022 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मृत्यु के बाद पांच एकड़ में गलियारा बनाने का प्रस्ताव हुआ था। हाई कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रस्तुत किए गए बजट में 150 करोड़ रुपये का प्रविधान किया है। इससे गलियारा निर्माण की ओर सरकार ने कदम बढ़ा दिए हैं। गलियारा की जद में आने वाले 285 भवनों का पूर्व में ही चिन्हांकन किया जा चुका है।
इस तरह समझें
ठाकुर जी के मंदिर का गलियारा ब्रज का नक्शा बदल देगा। इसे ऐसे समझ सकते हैं। नव्य और दिव्य काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण दिसंबर 2021 में हुआ। तब 48.42 लाख श्रद्धालुओं की संख्या थी। लेकिन दिसंबर 2022 में ये संख्या बढ़कर सात करोड़ पार कर गई।
ये भी पढ़ेंः UP Politics: छोटे चौधरी के खेल से फंस जाएगी बॉलीवुड अभिनेत्री की हैट्रिक! BJP से गठबंधन पर इस सीट पर फंसेगा पेंच
इसी तरह उज्जैन के महाकाल लोक में पहले प्रतिदिन पचास हजार श्रद्धालु दर्शन को आते थे, लेकिन अब ये संख्या डेढ़ लाख हो गई है। इसी तरह अयोध्या में मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद दस गुणा श्रद्धालु बढ़ गए।
अभी वृंदावन में प्रतिदिन करीब डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन को आते हैं। लेकिन, वीकेंड में संख्या तीन लाख पार कर जाती है। लेकिन गलियारा बनने के बाद यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या कई गुणा बढ़ेगी। इसका सीधा असर पर्यटन उद्योग पर पड़ेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।