UP News: जगद्गुरु रामभद्राचार्य की गर्दन काटने पर दो लाख, आंख फोड़ने पर तीन लाख दूंगा, आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने पर FIR
UP News In Hindi Today रामभद्राचार्य की गर्दन काटने पर इनाम की घोषणा करने वाले पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की टीम गठित कर आरोपित की तलाश की जा र ...और पढ़ें

जागरण टीम, बरला। जगतगुरु रामभद्राचार्य पर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जगतगुरु रामभद्राचार्य की गर्दन काटने पर दो लाख रुपये का इनाम देने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाना बरला में रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं।
नोएडा में नौकरी करता है आरोपित
बरला के गांव फुसावली का डेविड पुत्र सतवीर नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करता है। उसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह जगतगुरु रामभद्राचार्य की गर्दन काटने वाले को दो लाख का इनाम व आंख फोड़ देने पर तीन लाख रुपये देने की बात कह रहा है।
उच्चाधिकारियों के संज्ञान लेने के बाद चौकीदार रामगोपाल की तहरीर पर आरोपित के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। सीओ सर्जना सिंह ने बताया कि गिरफ्तार करने के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं। आरोपी फरार है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।