Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैकेनिक की गजब की कारीगरी; सड़क पर 50 KM स्पीड से दौड़ेगा 'हेलीकॉप्टर', रॉयल इंटीरियर के साथ टेल और छत पर दो पंखुड़ियां

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 10:58 AM (IST)

    Muzaffarnagar News दिलशाद ने बताया कि 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड सीमित की गई है। माडिफिकेशन करने में फाइबर और हल्की धातु का इस्तेमाल किया ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    मुजफ्फरनगर में वैगनआर कार को मोडिफाइ कर दिया गया हेलीकाप्टर का रूप। जागरण

    जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर। एक मैकेनिक ने पुरानी वैगनआर कार को हेलीकाप्टरनुमा कार में तब्दील कर दिया। हेलीकाप्टरनुमा यह कार सड़क पर 40 से 50 किमी. प्रति घंटा की गति से दौड़ती है। टाप और टेल पर लगी पंखुड़ियां भी घूमती हैं। मैकेनिक ने 3.5 लाख रुपये लेकर बिजनौर के जसवंत का सपना पूरा कर दिखाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेलीकॉप्टर का आनंद लेना चाहते थे

    जसवंत कार में हेलीकाप्टर का मजा लेकर गदगद हुए और बिजनौर के लिए रवाना हो गए। जनपद बिजनौर के कस्बा नहटौर के जसवंत आजाद का सपना था कि वह हेलीकाप्टर में बैठें, लेकिन हालात ने उसे इसकी इजाजत नहीं दी। कम कमाई होने के कारण उसका सपना अधूरा ही रहा। लेकिन जनपद के सूजडू चुंगी पर वर्कशाप चलाने वाले मैकेनिक दिलशाद से उसकी बात हुई तो उसे अपनी उम्मीदों के पंख लगते नजर आए।

    वैगनआर कार किया मॉडिफाई

    सूजड़ु चुंगी पर वर्कशाप चलाने वाले मैकेनिक दिलशाद ने जसवंत की पुरानी वैगनआर कार को ही माडिफाई कर हेलीकाप्टर का लुक देने की बात कही। इस पर जसवंत को लगा कि वह अब अपने सपनों की उड़ान भर सकेगा। जसवंत ने बताया कि मैकेनिक दिलशाद ने 3:50 लाख रुपए में उसकी पुरानी वैगनआर कार को हेलीकाप्टर के माडल में परिवर्तित कर दिया। कार की टेल और छत पर दो पंखुड़ियां भी लगाई गई हैं।

    ये भी पढ़ेंः Bijli News: धार्मिक स्थलाें पर अब नहीं जल सकेगी मुफ्त की बिजली; धर्मस्थलाें को करना होगा ये काम

    इंटीरियर भी किया चेंज

    इंटीरियर को भी माडीफाई कर आरामदायक और खूबसूरत बनाया गया है। बैक कैमरा लगा है, जबकि भीतर कार सीट को चेंज कर बेडनुमा चेयरकार सीट्स तैयार की गई हैं, ताकि कार चले तो हेलीकाप्टर का एहसास किया जाए। मैकेनिक दिलशाद ने बताया कि कार को माडीफाई करने में करीब ढाई कुंतल का वजन बढ़ गया है। इसकी लंबाई बढ़ाने के लिए एआरटीओ बिजनौर से परमिशन ली गई।

    Bareilly News: मुश्किलों में फंसे यू-ट्यूबर वसीम सिद्दीकी व जावेद हुसैन, दोनों खिलाफ पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट, ये है मामला