Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप भी शुरू करें अपना रोजगार, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में आवेदन शुरू; जानें कैसे उठाएं लाभ?

    By Jagran NewsEdited By: Sakshi Gupta
    Updated: Wed, 09 Apr 2025 04:41 PM (IST)

    CM Yuva Udyami Yojana | मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के तहत 21 से 40 वर्ष तक के युवाओं को स्वरोजगार के लिए 5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। इस योजना का लक्ष्य अगले 10 वर्षों में 10 लाख नई सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना करना है। इच्छुक युवा किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र से संपर्क कर सकते हैं।

    Hero Image
    CM Yuva Udyami Yojana | मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में आवेदन शुरू। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, मथुरा। CM Yuva Udyami Yojana| प्रदेश सरकार ने युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के अंतर्गत पांच लाख तक का निशुल्क ऋण प्रदान करने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना का लाभ 21 से 40 वर्ष तक के उन युवाओं को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया हो। मथुरा जनपद में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2700 युवाओं को ऋण वितरण का लक्ष्य तय किया गया है।

    10 सालों में 10 लाख नई सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना करना लक्ष्य

    उद्योग उपायुक्त रामेंद्र कुमार ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में अगले 10 वर्षों में 10 लाख नई सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना करना है। इसके जरिए रोजगार सृजन, निवेश को बढ़ावा और उद्योगों को गति देने का लक्ष्य तय किया गया है।

    पिछले वर्ष योजना के देर से शुरू होने के कारण केवल 1000 के लक्ष्य में से 400 आवेदकों को ही ऋण मिल सका था। इस बार सरकार ने मिशन मोड में कार्य करते हुए मथुरा में 2700 युवाओं को लाभांवित करने का बड़ा लक्ष्य निर्धारित किया है।

    युवाओं के पांच लाख तक का मिलेगा ब्याजमुक्त लोन

    इस पांच लाख के ब्याजमुक्त ऋण के साथ दस प्रतिशत मार्जिन मनी सब्सिडी भी मिलेगी, जबकि डिजिटल लेने देन प्रोत्साहन के तहत एक रुपये से दो हजार रुपये तक अतिरिक्त अनुदान भी मिलेगा।

    उद्यम स्थापित करने के लिए सामान्य वर्ग को 15 प्रतिशत, ओबीसी को साढ़े 12 प्रतिशत और एससी-एसटी व दिव्यांग आवेदकों को दस प्रतिशत अंशदान लगाना पड़ेगा। इच्छुक युवा किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। वहां से आवेदन फार्म प्राप्त कर योजना की समस्त जानकारी भी ली जा सकती है।

    इसे भी पढ़ें- CM Yuva Udyami Yojana: यूपी के युवाओं के लिए स्वरोजगार का सुनहरा अवसर, सरकार से ब्याज मुक्त लोन लें; ये है तरीका