Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में शरारती तत्व ने क्षतिग्रस्त की अली शेर बाबा की मजार, पुलिस ने किया केस दर्ज, व्यापारियों ने सही कराई

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 24 May 2023 11:22 AM (IST)

    Mathura News शरारती तत्व ने क्षतिग्रस्त की अली शेर बाबा की मजार प्राथमिकी दर्ज। समाज के लोगों का कहना था कि किसी शरारती तत्व ने मजार को क्षतिग्रस्त कि ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mathura Crime News: शरारती तत्व ने क्षतिग्रस्त की अली शेर बाबा की मजार।

    मथुरा, जागरण संवाददाता। धर्म की नगरी में मंगलवार रात्रि किसी शरारती तत्व ने कैंट बिजली घर के सामने मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार सुबह समाज के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो तमाम लोग आ गए। घटना पर आक्रोश जताया। पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी की। अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। इधर, आसपास के लोगों ने मजार की मरम्मत करा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अली शेर बाबा की है मजार

    होली गेट से कलक्ट्रेट जाने वाले मार्ग पर बिजली घर के समीप अली शेर बाबा की मजार है। बुधवार सुबह करीब सात बजे समाज के लोग मजार पर पूजा अर्चन के लिए पहुंचे तो मजार क्षतिग्रस्त देख चौंक गए। कुछ देर में आसपास के तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। समाज के लोग भी आ गए और इस घटना की निंदा की। सदर थाना पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी की। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया, किसी शरारती तत्व ने मजार क्षतिग्रस्त कर दी थी, जिसकी जांच चल रही है। मार्केट के व्यापारियों ने मजार को सही करा दिया है।