Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura Accident: दिल्ली-आगरा हाईवे पर अज्ञात वाहन ने मारी कार में टक्कर, दो बहनों की मौत

    Updated: Sat, 19 Apr 2025 10:38 AM (IST)

    Mathura Accident मथुरा में एक सड़क हादसे में दो सगी बहनों की जान चली गई। दिल्ली-आगरा हाईवे पर दौताना फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से दो बहनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मथुरा में हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार की फोटो।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। Mathura Accident: दिल्ली-आगरा हाईवे पर दौताना फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह साढ़े छह बजे अज्ञात वाहन ने स्विफ्ट डिजायर कार को टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोग गंभीर घायल हो गए। पुलिस ने चारों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो सगी बहनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के डीग जिले के जनूथर के रहने वाले उमेश अपनी पत्नी शिवानी और दो भतीजी अनु व प्रिया के साथ गाजियाबाद से कार में सवार होकर घर आ रहे थे।

    टक्कर मारने के बाद भाग गया गाड़ी वाला

    छाता थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित दिल्ली-आगरा मार्ग पर दौताना फ्लाईओवर के ऊपर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हाईवे पर हादसे की सूचना पर छाता पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चारों घायलों को क्षतिग्रस्त कार से निकलकर केडी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने दो सगी बहनें अनु व प्रिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं उमेश व उनकी पत्नी शिवानी का इलाज जारी है। 

    हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार।

    ये भी पढ़ेंः सपा सांसद के घर सुरक्षा बढ़ाई, रामजीलाल सुमन के आवास पर हमले के बाद आज आगरा आएंगे अखिलेश यादव

    ये भी पढ़ेंः कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर चार की मौत: बेटे की अस्थियां विसर्जित करने जा रहे थे माता-पिता, डंपर से टकराई कार