महाप्रभु पार्षद और आचार्यो को 64 महंत भोग अर्पित
वृंदावन, कार्यालय संवाददाता: चैतन्य महाप्रभु के पार्षद एवं आचार्यो को मंगलवार में एक संग 64 महंत भोग अर्पित किया गया। इस मनोहर एवं अपूर्व श्रद्धा सिंधु का दीदार करने के लिये हजारों भक्तों की कतारें लगीं। गौरा नगर स्थित श्री राधा गिरधारी मंदिर में राधा विहारी सेवा ट्रस्ट ने भागवत एवं हरिनाम संकीर्तन महायज्ञ महोत्सव अंतर्गत मंगलवार को 64 महंत भोग का आयोजन किया। इससे पूर्व संत भक्तों ने महामंत्र संकीर्तन, चैतन्य चरितामृत पदावलियों का नृत्य संग गायन कर भक्ति सरिता प्रवाहित की। इस दल में विदेशों से आये भक्त महिला-पुरुष भी शामिल थे। उत्सव में महंत रसमय दास ने कहा कि गौड़ीय, वैष्णव समाज का यह आयोजन भक्तों का कल्याण एवं भगवान चैतन्य की अतीव कृपा कराने वाला है। उन्होंने कहा कि संत, विप्र एवं गौमाता भगवान को अत्यंत प्रिय हैं। इनकी सेवा में भक्तों को सदैव तत्पर रहना चाहिये। महोत्सव में मुख्य यजमान विभादासी, आचार्य शंकर दत्त मिश्र, विहारी लाल वशिष्ठ, बालकृष्ण गौतम, जगदीश नीलम, रमेश विधिशास्त्री, बालो पंडित, श्याम सुंदर ब्रजवासी, महादेव दास, दीनबंधुदास, पवन शुक्ला, मनोज दास, रामानंद दास, पंकज दास सहित सैकड़ों सेवकों ने संत-विप्र सेवा की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।