Mainpuri News: कैंसर से पीड़ित महिला ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, घर में मचा कोहराम
मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के नगला राय में गले के कैंसर से पीड़ित 42 वर्षीय रानी देवी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार वह लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं और असहनीय दर्द के कारण परेशान थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मायके पक्ष ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। किशनी थाना क्षेत्र के नगला राय में गले के कैंसर से पीड़ित महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदे से शव उतार पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाया है।
किशनी क्षेत्र के नगला राय निवासी शिववीर सिंह की 42 वर्षीय पत्नी रानी देवी काफी समय से गले के कैंसर से पीड़ित चल रही थी। स्वजन उनका इलाज करा रहे थे, परंतु बीमारी से कोई आराम नहीं मिला। कैंसर होने के कारण गले में असहनीय दर्द होने से उन्हें खाने पीने में भी परेशानी हो रही थी। सोमवार की रात किसी समय उन्होंने कमरे में जाकर पंखे के कुंडे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह स्वजन ने कमरे जाकर देखा तो उनका शव फंदे पर लटका देख चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर किशनी प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव फंदे से उतार पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी पाकर मायके पक्ष के लोग भी आ गए। पोस्टमार्टम के बाद स्वजन ने शव का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।