Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 पुलिसकर्मी व अफसरों की गाड़ियों को देख कांशीराम कॉलोनी में मची खलबली, स्मार्ट मीटर लगने पर लोगों का हंगामा

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 09:58 AM (IST)

    मैनपुरी के कांशीराम कॉलोनी में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर हंगामा हुआ। दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मीटर लगाने का काम शुरू किया जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया। विरोध के बावजूद अधिकारियों ने सख्ती दिखाते हुए घरों में स्मार्ट मीटर लगवाए। पहले सरकारी आवासों पर स्मार्ट मीटर लगाने के आदेश थे लेकिन वहां अभी तक मीटर नहीं लगाए गए हैं।

    Hero Image
    स्मार्ट मीटर लगवाने खुद मैनपुरी पहुंचे निदेशक, खूब हुई नोकझोंक।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। शासन के आदेश पर हर उपभोक्ता के यहां स्मार्ट मीटर स्थापित कराए जाने हैं। जिले में इसकी प्रगति सही न होने पर शनिवार को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के निदेशक वाणिज्य के साथ अन्य अधिकारियों को खुद ही कमान संभालनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय विद्युत अधिकारियों एवं भारी पुलिस बल के साथ कांशीराम कालोनी पहुंचकर कार्यवाही कराई। स्मार्ट मीटर का विरोध कर रहे उपभोक्ताओं की अधिकारियों और पुलिस के साथ जमकर नाेंकझोंक भी हुई। निदेशक ने सभी के यहां मीटर लगाने के आदेश दिए हैं।

    कांशीराम कॉलोनी में मीटर का विरोध

    पुलिस लाइन के पास स्थित कांशीराम कॉलोनी नगला कीरत में 500 से ज्यादा आवास हैं। इनमें से ज्यादातर पर बिजली का बिल बकाया है। बड़े स्तर पर बिजली की चोरी भी हाेती है। पिछले साल बिजली विभाग की कार्रवाई के दौरान सपा से किशनी विधायाक बृजेश कठेरिया ने स्थानीय लोगों का पक्ष लेते हुुए एक अवसर प्रदान करने की अपील की थी। उनके अपील पर विभाग ने लोगों को बकाया राशि जमा कराने का समय दिया था, लेकिन स्थिति में सुधार न हुआ।

    डीवीवीएनएल के आगरा के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ खुद संभाली कमान

    इधर, स्मार्ट मीटर स्थापना के काम में जिले की स्थिति भी पिछड़ने लगी। शनिवार दोपहर निदेशक वाणिज्य अजय अग्रवाल के साथ मुख्य अभियंता आगरा आरएस गौतम, एएन गुप्ता एवं अधिशासी अभियंता आगरा रंजीत जायसवाल और अभिषेक सिंह मैनपुरी पहुंचे। अधीक्षण अभियंता कार्यालय में विभागीय अधिकारियों से स्थिति की जानकारी कर भारी पुलिस बल के साथ सीधे कॉलोनी पहुंच गए। 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की गाड़ियों को देख कॉलोनी में खलबली मच गई।

    हर घर से पुराने डिजिटल मीटर उतार लगवाए स्मार्ट मीटर

    सीसी रिकॉर्डिंग के साथ डिजिटल मीटर उखाड़कर स्मार्ट मीटर लगाने का काम आरंभ हुआ ही था, कि लोगों ने कार्रवाई का विरोध कर दिया। बड़ी संख्या में लोगों के रुख को देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। अधिकारियों के साथ जमकर नोकझोंक हुई। स्थानीय लोग स्मार्ट मीटर न लगवाने की जिद पर अड़े रहे। बाद में सरकारी सख्ती के साथ विभाग ने हर घर पर स्मार्ट मीटर स्थापित कराए।

    निदेशक ने अधीक्षण अभियंता को आदेशित किया है कि जिले के हर घर में स्मार्ट मीटर माह के अंदर लगवा दें। इस दौरान अधीक्षण अभियंता रवि प्रताप, अधिशासी अभियंता अनिल कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर जीएमआर देवेंद्र वर्मा, सहायक अभियंता राहुल वर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

    विरोध करने वालों के पुराने मीटर भी छोड़े

    विरोध करने वालों के यहां पुराने डिजिटल मीटर को नहीं उखाड़ा गया है। स्मार्ट मीटर के साथ उनका कनेक्शन भी कर दिया गया है। दो माह तक दोनों की रीडिंग खुद उपभोक्ता द्वारा रिकॉर्ड की जाएगी। उसके आधार पर ही अग्रिम कार्यवाही होगी।

    अफसरों के घर, दफ्तर को अभयदान

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश हैं कि सभी सरकारी कार्यालयों और अधिकारियों के आवास पर सबसे पहले स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, लेकिन जिले में उन्हें अभयदान दिया गया है। अभी तक 600 मीटर ही लगाए गए हैं। खुद बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी विरोध कर चुके हैं। उनके यहां अब तक विभागीय सख्ती नहीं दिखी।