मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले क्या बोलीं डिंपल यादव? कहा- कब और कहां डुबकी लगानी है, ये मनुष्य का है अधिकार
सपा सांसद डिंपल यादव ने मैनपुरी के खानकाह रशीदिया में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के समापन पर दरगाह पर चादरपोशी कर अमन-चैन की दुआ मांगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की साजिशें नाकाम होंगी और जनता सपा को आशीर्वाद देगी। महाकुंभ में आग की घटना पर उन्होंने व्यवस्थागत कमियों को जिम्मेदार ठहराया।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की सभी साजिशें नाकाम करते हुए वहां की जनता सपा प्रत्याशी को ही आशीर्वाद देगी। चुनाव की घोषणा होते ही भाजपा सरकार के इशारे पर वहां संघ, विहिप सहित कई प्रकार की चीजें सक्रिय हो गईं हैं, लेकिन ये सभी वहां विफल साबित होंगी।
ये बातें मंगलवार की शाम नगर के आगरा रोड स्थित खानकाहे रशीदिया में चल रहे ख्वाजा साहब के पांच दिवसीय उर्स में भाग लेने पहुंची सपा सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहीं। इससे पूर्व उन्होंने दरगाह पर चादरपोशी कर अमन चैन की दुआ मांगी।
इस दौरान सांसद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि सीएम योगी के प्रचार से दिल्ली में कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहां अरविंद केजरीवाल की पार्टी ही भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।
डिंपल यादव ने दरगाह पर की चादरपोशी
खानकाहे रशीदिया में चल रहे ख्वाजा गरीब नवाज के पांच दिवसीय उर्स के समापन पर मंगलवार की शाम मजार सांसद डिंपल यादव ने दरगाह पर चादरपोशी की। इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने भाजपा नेता राकेश त्रिपाठी के संभल दंगा की जांच के सवाल पर कहा कि हम चाहते हैं वह सभी लोग आगे की बात करें और ये लोग 50 साल पुरानी बातें करके जनता को आपस में बांटने का काम रहे हैं।
मंगलवार की शाम नगर के आगरा रोड स्थित खानकाह रशीदिया में ख्वाजा साहब की दरगाह पर चादर पेश कर अमन-चैन की दुआ करतीं सांसद डिंपल यादव। जागरण
भाजपा के लोग देश का भविष्य खराब करना चाहते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हरिद्वार में गंगा में डुबकी लगाने के सवाल पर सांसद ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ 26 तक चलेगा। भाजपा लोग ये तय नहीं कर सकते हैं कि कौन कहां डुबकी लगाएगा। कब कहां जाकर डुबकी लगानी है ये अधिकार एक मनुष्य का है। भाजपा के लोगों को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए।
महाकुंभ में आग के सवाल पर क्या कहा?
महाकुंभ में लगी आग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जिस तरह के इंतजाम होने चाहिए थे, उनमें कमी रही। कुंभ का आयोजन हमेशा बेहतर तरीके से होता आया है। ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हो रहा है। कहीं न कहीं कुछ कमियां जरूर रही हैं, जिनकी वजह से आग लगी है।
कुंभ में जितने भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, उन्हें पूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। महाकुंभ में जाने के सवाल पर कहा कि हम लोग जब जाएंगे तो आपको सब पता चल जाएगा। इस मौके पर खानकाह के सज्जादा नशीन हाजी अब्दुल रहमान खां चिश्ती, करहल विधायक तेजप्रताप सिंह, यादव जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, आरिफ मियां सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।