Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Bharti; सरकारी नौकरी चाहिए तो यहां कीजिए आवेदन, यूपी के इस जिले में होगी पंचायत सहायकों की भर्ती

    UP Panchayat Bharti 2024 मैनपुरी जनपद की ग्राम पंचायतों में एक सौ एक पंचायत सहायकों के पद हैं। जनपद में 549 ग्राम पंचायत हैं। इनमें पंचायत सहायकों के पद सरकार की ओर से भरे गए थे लेकिन उच्च शिक्षित युवाओं ने भर्ती निकलने पर नियुक्ति पा ली। बाद में बेहतर नौकरी मिलने या किसी अन्य कारण से पंचायत सहायक की नौकरी छोड़ दी है।

    By Sharvan Kumar Sharma Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 23 Jun 2024 08:15 AM (IST)
    Hero Image
    UP Panchayat Bharti; मैनपुरी में पद भरने के लिए आवेदन शुरू हुए हैं।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। जनपद की ग्राम पंचायतों में एक सौ एक पंचायत सहायकों के पद खाली पड़े हैं। इसके चलते कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं। अब शासन की ओर से मांगी गई रिपोर्ट में उल्लेख कर भेजा गया है। इनको भरने की तैयारी शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम पंचायतों में दो साल पहले पंचायत सहायक तैनात किए गए थे। छह हजार मासिक मानदेय पर रखे गए पंचायत सहायक का काम ग्राम पंचायत के कामों का विवरण कंप्यूटर में रखने, बिल- वाउचर अपलोड करना था। अब दो साल के अंदर 101 पंचायत सहायकों ने विभिन्न वजह से यह पद छोड़ दिया है, जिससे ग्राम पंचायतों के काम प्रभावित होने लगे हैं। सबसे ज्यादा सहायकों के पद मैनपुरी ब्लॉक में और सबसे कम बरनाहल ब्लॉक में रिक्त हैं।

    जिला पंचायत राज अधिकारी तुलसीराम विश्वकर्मा ने बताया कि शासन की ओर से रिक्त पदों का ब्योरा मांगा है। इसके चलते सर्वे कराया गया है। अब तक 101 पद खाली सामने आए हैं। बरनाहल की ग्राम पंचायत सजावारपुर की पंचायत सहायक ने शिक्षक पद पर चयनित होने पर इस्तीफा दे दिया था, अब इस ग्राम पंचायत समेत अन्य ग्राम पंचायतों में इनको भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई, जिससे ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्याें को गति मिल सके।

    ये भी पढ़ेंः UP News: श्रीराधाजी पर टिप्पणी के बाद कथावाचक प्रदीप मिश्रा की मुश्किलें बढ़ी, संत-धर्माचार्य व भगवताचार्य ने किया ये ऐलान

    ये भी पढ़ेंः 'कमरे में सोने को बुलाते हैं इंस्पेक्टर...,घर पर शादी के लिए मना कर दो', आगरा में महिला दारोगा के आरोपों से मची खलबली

    पद भरने का काम शुरू

    पंचायत सहायकों के खाली पदों को भरने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए 30 जून तक डीपीआरओ कार्यालय और संबंधित ब्लाक कार्यालय पर आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन डाक से भी भेजे जा सकते हैं। एक से छह जुलाई तक यह आवेदन संबंधित ग्राम पंचायतों को भेजे जाएंगे। सात से 14 जुलाई तक श्रेष्ठता सूची तय करने का काम होगा। ग्राम पंचायतें सूची को डीपीआरओ को उपलब्ध कराएंगी। 15 से 21 जुलाई तक डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति परीक्षण करेगी। इसके बाद 22 से 24 जुलाई तक चयन होने पर नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

    रिक्त पदों का विवरण

    ब्लॉक- कुल ग्राम पंचायत- रिक्त पद

    • मैनपुरी- 48-16
    • घिरोर- 57-15
    • कुरावली- 64-15
    • बेवर- 87-15
    • जागीर- 35-चार
    • किशनी- 62-11
    • सुल्तानगंज- 71-नौ
    • करहल- 65-12
    • बरनाहल- 58-चार

    योग- 549-101