Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Result: आने वाला है हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट... स्टूडेंट्स के पास अगर ऐसे कॉल आएं तो रहें सावधान

    Updated: Tue, 22 Apr 2025 03:02 PM (IST)

    यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने वाला है। प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय का अधिकारी बताकर विद्यार्थियों को अंक बढ़वाने और पास कराने के फर्जी फोन किए जा रहे हैं। बोर्ड ने चेतावनी जारी कर दी है कि यूपी बोर्ड द्वारा कोई फोन नहीं किया जाता। यदि ऐसा कोई फोन आता है तो अभिभावक नजदीकी पुलिस थाना अथवा डीआईओएस कार्यालय में अपनी शिकायत दे सकते हैं।

    Hero Image
    UP Board Result 2025: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने वाला है। परिणाम से पूर्व साइबर ठप सक्रिय हो गए हैं। प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय का अधिकारी बताकर विद्यार्थियों को अंक बढ़वाने और पास कराने के फर्जी फोन किए जा रहे हैं। कुछ विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद बोर्ड ने चेतावनी जारी कर दी है। सूचना सार्वजनिक कर स्पष्ट कर दिया है कि यूपी बोर्ड द्वारा कोई फोन नहीं किया जाता। यदि ऐसा कोई फोन आता है तो अभिभावक नजदीकी पुलिस थाना अथवा डीआईओएस कार्यालय में अपनी शिकायत दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडीआईओएस रघुराज सिंह पाल का कहना है कि पिछले वर्ष कई ऐसी शिकायतें मिली थीं, जिनमें बोर्ड कार्यालय का अधिकारी बताकर नंबर बढ़वाने का लालच दिया गया था। कई में रुपयों की भी मांग की गई थी। इस वर्ष भी यही आरंभ हो गया है। परिणाम आने वाले हैं। साइबर ठगों द्वारा विद्यार्थियों को फोन किए जा रहे हैं।

    बोर्ड नहीं करता किसी को कॉल

    माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया गया है कि बोर्ड कार्यालय किसी भी विद्यार्थी को फोन नहीं करता है। उन्होंने बताया कि ऐसे फोन आने पर विद्यार्थी या अभिभावक परेशान न हों। यदि कोई भी फोन आता है तो उसकी रिकॉर्डिंग करें और संपूर्ण साक्ष्य के साथ नजदीकी पुलिस थाने में या फिर डीआईओए कार्यालय में आकर जानकारी दें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि इसको लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है। 

    ये भी पढ़ेंः UP Board Result 2025 LIVE: कब खत्म होगा छात्रों का इंतजार, पढ़ें यूपी बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट

    ये भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में लागू की गई धारा 163, कई जनपदों का फोर्स भी बुलाया; ये है मुख्य कारण