UP Board Result: आने वाला है हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट... स्टूडेंट्स के पास अगर ऐसे कॉल आएं तो रहें सावधान
यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने वाला है। प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय का अधिकारी बताकर विद्यार्थियों को अंक बढ़वाने और पास कराने के फर्जी फोन किए जा रहे हैं। बोर्ड ने चेतावनी जारी कर दी है कि यूपी बोर्ड द्वारा कोई फोन नहीं किया जाता। यदि ऐसा कोई फोन आता है तो अभिभावक नजदीकी पुलिस थाना अथवा डीआईओएस कार्यालय में अपनी शिकायत दे सकते हैं।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आने वाला है। परिणाम से पूर्व साइबर ठप सक्रिय हो गए हैं। प्रयागराज स्थित बोर्ड कार्यालय का अधिकारी बताकर विद्यार्थियों को अंक बढ़वाने और पास कराने के फर्जी फोन किए जा रहे हैं। कुछ विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद बोर्ड ने चेतावनी जारी कर दी है। सूचना सार्वजनिक कर स्पष्ट कर दिया है कि यूपी बोर्ड द्वारा कोई फोन नहीं किया जाता। यदि ऐसा कोई फोन आता है तो अभिभावक नजदीकी पुलिस थाना अथवा डीआईओएस कार्यालय में अपनी शिकायत दे सकते हैं।
एडीआईओएस रघुराज सिंह पाल का कहना है कि पिछले वर्ष कई ऐसी शिकायतें मिली थीं, जिनमें बोर्ड कार्यालय का अधिकारी बताकर नंबर बढ़वाने का लालच दिया गया था। कई में रुपयों की भी मांग की गई थी। इस वर्ष भी यही आरंभ हो गया है। परिणाम आने वाले हैं। साइबर ठगों द्वारा विद्यार्थियों को फोन किए जा रहे हैं।
बोर्ड नहीं करता किसी को कॉल
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पत्र जारी कर स्पष्ट कर दिया गया है कि बोर्ड कार्यालय किसी भी विद्यार्थी को फोन नहीं करता है। उन्होंने बताया कि ऐसे फोन आने पर विद्यार्थी या अभिभावक परेशान न हों। यदि कोई भी फोन आता है तो उसकी रिकॉर्डिंग करें और संपूर्ण साक्ष्य के साथ नजदीकी पुलिस थाने में या फिर डीआईओए कार्यालय में आकर जानकारी दें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि इसको लेकर विद्यार्थियों को जागरूक किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।