मैनपुरी में दर्दनाक हादसा, करंट की चपेट में आई बकरी को बचाने की कोशिश में 17 साल के किशोर की गई जान
मैनपुरी के एलाऊ थाना क्षेत्र के नखतपुर गांव में एक दुखद घटना घटी। घर के बाहर टिनशेड के खंभे से चिपकी बकरी को बचाने की कोशिश में एक किशोर करंट की चपेट में आ गया जिससे उसकी और बकरी दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली के तार से खंभे में करंट आने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव नखतपुर में घर के बाहर पड़े टिनशेड के खंभे में चिपकी बकरी को बचाने गया किशोर भी करंट की चपेट में आ गया। जब तक स्वजन ने बिजली के बोर्ड से तार निकाला, तब तक किशोर और बकरी की मृत्यु हो गई। शोर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
एलाऊ थाना क्षेत्र के गांव नखतपुर निवासी राजकुमार बकरी पालन कर स्वजन का भरण पोषण करते हैं। घर के बाहर पड़े टिनशेड में बकरियां बांधी जाती हैं। रोजाना की तरह बुधवार रात को भी बकरियां टिनशेड में बंधी थीं।
वहीं चारपाई डालकर राजकुमार का 17 वर्षीय पुत्र ललित कुमार टेबिल फैन लगाकर सो रहा था। सुबह चार बजे के करीब पंखे के तार से टिनशेड के खंभे में करंट प्रवाहित हो गया। जिससे बकरी खंभे में चिपक गई।
आवाज सुनकर जब ललित खंभा पकड़कर बकरी की रस्सी खोलने लगा तो वह भी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। शोर सुनकर स्वजन सहित ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। जब तक स्वजन ने बिजली के बोर्ड से पंखे का तार निकाला, तब तक उसकी और बकरी की मृत्यु हो गई।
सूचना पर एलाऊ थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने मृत्यु का कारण जानने के लिए शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- प्रेमिका की शादी तय हुई तो सिरफिरे ने दी धमकी, फोन कर कहा- दूल्हा-दुल्हन... सबको गोली मार दूंगा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।