Updated: Mon, 09 Jun 2025 06:04 PM (IST)
मैनपुरी में एक युवती की शादी से ठीक पहले एक सिरफिरे आशिक ने दूल्हा-दुल्हन को गोली मारने की धमकी दी है। आरोपित ने दूल्हे के परिवार को युवती से प्रेम संबंध होने का दावा करते हुए शादी तोड़ने को कहा। इनकार करने पर गाली-गलौज की गई। पीड़िता के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, मैनपुरी। युवती की शादी से एक दिन पहले ही सिरफिरे युवक ने फोन कर गांव में बरात आने पर दूल्हा-दुल्हन की गोली मारकर हत्या करने की धमकी दी है। आरोपित ने दूल्हे के स्वजन को युवती से प्रेम संबंध होने की बात कहकर शादी तोड़ने को कहा। जब युवती के स्वजन ने आरोपित से ऐसा करने से मना किया तो उसने गाली-गलौज कर मारने की बात कही।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
आरोपित की धमकियों से युवती और स्वजन दहशत में आ गए। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। एलाऊ थाना क्षेत्र की गांव निवासी एक युवती की शादी किशनी क्षेत्र के निवासी युवक से तय हुई है। मंगलवार 10 जून को युवती की बरात आनी है। परंतु इससे पहले ही गांव का ही रहने वाले सिरफिरे अमन कुमार ने दूल्हा के स्वजन को फोन करके बताया कि उसके युवती से प्रेम संबंध हैं।
यदि वह लोग गांव में बरात लेकर आए तो दूल्हा-दुल्हन सहित सभी की गोली मारकर हत्या कर देगा। ससुराल वालों ने जब धमकी मिलने की जानकारी युवती के स्वजन को दी तो युवती के भाई ने आरोपित के घर जाकर शिकायत की। जिस पर वह लोग आग बबूला हो गए और गाली गलौज करने लगे।
आरोपित अमन और उसके परिवार के अवनीश, अतुल व शालजा ने भी जान से मारने की बात कही। जिससे युवती सहित उसके स्वजन दहशत में हैं। पीड़िता के भाई ने एलाऊ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपित अमन, अवनीश, अतुल और शालजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एलाऊ थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपितों की तलाश में जुटी है। दबिश भी दी जा रही है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।