यूपी के इस जिले में Expressway के किनारे किसानों के लिए बनेगी सर्विस रोड, लिंक एक्सप्रेसवे के होगा भूमि अधिग्रहण
मैनपुरी में लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे किसानों के लिए सर्विस रोड बनाई जाएगी। 92 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे का 30 किलोमीटर हिस्सा जिले से होकर गुजरेगा। किसानों को आवागमन में सुविधा हो इसलिए यह सर्विस रोड बनाई जा रही है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। वरिष्ठ भू-अर्जन अधिकारी यूपीडा नगेंद्र शर्मा ने बताया भूमि अधिग्रहण के लिए लैंड प्लान मिलते ही कार्रवाई तेज होगी।

हिमांशु यादव, मैनपुरी। बहुप्रतीक्षित लिंक एक्सप्रेसवे के किनारे किसानों को आवागमन के लिए सर्विस रोड की सुविधा मिलेगी। सिक्सलेन एक्सप्रेसवे के लिए मिडिल लाइन बनाने का काम जून में शुरू हो जाएगा। 92 किमी लंबे एक्सप्रेसवे का 30 किमी भाग जिले से होकर गुजरेगा।
सरकार प्रदेश में एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए 92 लंबा नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जाना है। इस एक्सप्रेसवे को जिले के 30 गांवों से होकर गुजारा जाएगा।
किसानों के लिए बनाई जाएगी सर्विस रोड
आधुनिक सुविधाओं वाले लिंक एक्सप्रेसवे के लिए प्राइवेट परामर्श एजेंसियों द्वारा औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। एक्सप्रेसवे पर किसानों की सुविधा के लिए किनारे सर्विस रोड बनाई जाएगी। इस सर्विस रोड से किसान आवागमन कर सकेंगे।
सिक्सलेन एक्सप्रेसवे के लिए प्राइवेट एजेंसी एनबी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, मैसर्स रेडिकान इंडिया द्वारा लैंड प्लान को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जून में दोनों एजेंसी द्वारा भूमि का चिन्हीकरण धरातल पर किया जाएगा। इस संबंध में भोगांव तहसील से कंपनी के प्रतिनिधियों ने जरूरी विवरण मांगा है।
90 किमी में पांच कट बनाने का प्रस्ताव
सिक्सलेन एक्सप्रेसवे का विस्तार भविष्य में 8-लेन तक करने के लिए जमीन अधिग्रहित की जाएगी। जिले में जीटी रोड पर गांव नेकामऊ के पास कट दिए जाने की संभावना है। यूपीडा के तकनीकी विभाग ने 92 किमी दायरे में पांच स्थानों पर कट दिए जाने का प्रस्ताव तैयार किया है।
इन गांवों की भूमि होंगी प्रभावित
भोगांव तहसील के गांव प्रेमपुर, सरायमद्दू, नेकामऊ, बहदीनपुर, हाजीपुर, बीलपुर हुसैनपुर, हरजापुर, मुड़ई, दुर्जनपुर, टोडरपुर, किशनी के गांव शिवसिंहपुर, बहरामऊ, अहमलपुर, नगला पांडेय, बेवर ब्रांच, धमियापुर, बंसरमऊ, तरिहा, रठेह अन्य गांवों की भूमि ली जाएगी।
वरिष्ठ भू-अर्जन अधिकारी यूपीडा, नगेंद्र शर्मा ने बताया
भूमि अधिग्रहण के लिए लैंड प्लान मिलते ही कार्रवाई तेज होगी। परामर्श एजेंसी के प्रतिनिधियों को जल्द औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। एक्सप्रेसवे किनारे अन्य सुविधाएं विकसित करने का प्रस्ताव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।