Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    खाद-बीज की दुकानों पर छापे, धान के 24 नमूने लिए

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jun 2021 04:35 AM (IST)

    एसडीएम के नेतृत्व में कृषि अधिकारियों ने जिले में अभियान चलाया। शासन के निर्देश पर गुरुवार को अचानक हुई कार्रवाई से दुकानदारों में खलबली मच गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    खाद-बीज की दुकानों पर छापे, धान के 24 नमूने लिए

    जासं, मैनपुरी : शासन के निर्देश पर एसडीएम के नेतृत्व में कृषि विभाग के अधिकारियों ने खाद-बीज की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। चार तहसीलों में चलाए गए अभियान के दौरान धान के 24 नमूने भी लिए गए।

    शासन ने धान की बुआई का सीजन आते ही डीएम को जिले में खाद-बीज की दुकानों पर छापेमारी के निर्देश दिए थे। इस पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सभी छह तहसीलों में अभियान के लिए एसडीएम के नेतृत्व में कृषि विभाग के अधिकारियों को छापे मारने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसडीएम घिरोर अनिल कुमार कटियार के निर्देशन में जिला कृषि अधिकारी डा. गगनदीप सिंह ने घिरोर और मैनपुरी तहसील की 10 दुकानों से धान के 20 नमूने भरे। ये नमूने लकी बीज भंडार घिरोर, कृष्णा ट्रेडिग कंपनी घिरोर, किसान खाद भंडार घिरोर, एग्री जंक्शन घिरोर, गुप्ता बीज भंडार घिरोर, आशु खाद बीज भंडार घिरोर, ओम साईं खाद भंडार घिरोर, दीपक खाद भंडार ललूपुर, शिव खाद भंडार भांवत रोड मैनपुरी और आशुतोष खाद बीज भंडार भांवत रोड मैनपुरी के यहां से भरे गए। उपनिदेशक कृषि दुर्विजय सिंह ने करहल और किशनी तहसील क्षेत्र की चार दुकानों से धान के चार नमूने लिए। इनमें ब्रह्मानंद अशोक कुमार किशनी, शुभम बीज भंडार किशनी, अशोक बीज भंडार करहल और राहुल खाद भंडार करहल शामिल हैं। छापामार कार्रवाई से खाद-बीज विक्रेताओं में खलबली मची रही। कई दुकानदार तो दुकानों में ताला डालकर गायब हो गए। इस दौरान 1509 और पी 10, कस्तूरी, चंदन आदि धान बीज के नमूने लिए गए। जांच को भेजे नमूने

    जिला कृषि अधिकारी डा. गगनदीप सिंह ने बताया कि भरे गए सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई अमल में ली जाएगी।