Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अजगर ने फैलाई मैनपुरी के एक गांव में दहशत, वनकर्मियों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

    Updated: Sun, 04 Jan 2026 08:19 AM (IST)

    मैनपुरी के बेवर क्षेत्र के मझोला गांव में एक अजगर के पशु बाड़े के पास पहुंचने से दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने बकरियों की ओर जाते अजगर को देखकर शोर मचाया। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मझोला गांव में एक अजगर के पशु बाड़े के पास पहुंचने से दहशत फैल गई।

    संवाद सूत्र, जागरण. बेवर। गांव मझोला में शनिवार शाम को एक अजगर आ गया। वह पशु बाड़े में बंधी बकरियों की ओर जा रहा था। उसे देखते ही ग्रामीणों में दहशत फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंचे वन कर्मियों ने अजगर को रेस्क्यू कर नदी किनारे जाकर जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया।

    पशुओं के पास पहुंचने से पहले देख लिया

    गांव मझोला निवासी चोखे लाल शाक्य का गांव के किनारे पर मकान बना हुआ है। यहीं पर उनकी पशुशाला है। इसमें एक गाय, दो भैंस, छह बकरियां बंधी रहती हैं। शनिवार को थोड़ी धूप निकली तो बकरियां सड़क किनारे धूप में बांध दी गईं। दोपहर दो बजे के करीब सर्विस रोड किनारे खेतों से निकल कर अजगर बकरियों की तरफ रेंगकर जा रहा था तभी एक ग्रामीण की नजर पड़ी तो उसने शोर मचाया। महिलाओं और बच्चों की यहां भीड़ लग गई।

    वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

    युवकों ने लाठी से भगाने का प्रयास किया, तो अजगर एनएचएआइ द्वारा बनाए गए नाले में चला गया। वन विभाग को सूचना मिलने पर वन दरोगा आशीष कुमार अपने अन्य दो सहयोगियों के साथ आए और उन्होंने अजगर को रेस्क्यू कर एक बोरे में रखकर काली नदी के जंगलों में छोड़ दिया।