Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mulayam Singh Yadav Death: मैनपुरी, इसलिए कहते थे मुलायम का गढ़, सड़क से शिक्षण संस्थान तक, सब मुलायम की देन

    By Dileep SharmaEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 11:42 AM (IST)

    Mulayam Singh Yadav Death मैनपुरी जिले में बिछवाया था सड़कों का जाल। मुलायम सिंह यादव ने सैनिक स्कूल इंजीनियरिंग कालेज जैसे दिए तोहफे। मैनपुरी की जनता की हर जरूरत पूरी करने में मुलायम सिंह यादव ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

    Hero Image
    Mulayam Singh Yadav Death: मैनुपरी में मुलायम सिंह यादव ने दिया सैनिक स्कूल।

    मैनपुरी, जागरण टीम। मुलायम सिंह यादव पर मैनपुरी ने दुलार लुटाया तो मुलायम सिंह भी तोहफों की बरसात में पीछे नहीं रहे। जिले में शानदार सड़कों से लेकर बेहतर शिक्षण संस्थानों की जो तस्वीर दिखती है, उसमें रंग मुलायम सिंह यादव ने ही भरे। जनता के हर जरूरत और मांग को पूरा करने का प्रयास नेताजी ने हमेशा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम सिंह की राजनीति का प्रमुख केंद्र था मैनपुरी

    मैनपुरी जिला मुलायम सिंह यादव की राजनीति का बड़ा केंद्र रहा है। नेताजी के शुरुआत से शिखर तक पहुंचने के सफर में मैनपुरी के समर्थन की भी बड़ी भूमिका मानी जाती है। मुलायम सिंह यादव ने भी इस जिले के लिए दिल खोलकर काम किया। स्थानीय लोग बताते हैं कि 2003 से पहले मैनपुरी में भी सड़कों की हालत दूसरे जिलों की तरह बहुत खस्ता थी। शहर से भोगांव, किशनी, करहल, कुरावली, घिरोर आदि तहसीलों तक जाने के लिए बेहतर सड़कें नहीं थी।  

    मुख्यमंत्री बनने के बाद मुलायम ने मैनपुरी में विकास के खोल थे रास्ते

    वर्ष 2003 में जब मुलायम सिंह यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने जिले में सड़काें का जाल बिछवाया। मैनपुरी-संकिसा, मैनपुरी-किशनी, मैनपुरी-करहल सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों के लिए सड़कों को निर्माण कराया गया। मैनपुरी शहर, भोगांव, किशनी आदि प्रमुख कस्बों में बस स्टैंड संचालित कराए। जिले में किसानों की सुविधा के लिए मंडी स्थलों का निर्माण-विकास का काम किया।

    ये भी पढ़ें...

    Mulayam Singh Yadav Death: नहीं बिकने दी छाता शुगर मिल, गोवर्धन तहसील की घोषणा कर दिलाया था दर्जा

    मुलायम की घोषणा के बाद भी संचालित नहीं हो सकी कैंसर यूनिट

    स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी मुलायम सिंह यादव प्रयासरत रहे। जिले कई नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना के साथ, अन्य केंद्राें व जिला अस्पताल के लिए उच्चीकरण का काम किया। मुलायम सिंह यादव की घोषणा के बाद ही जिला अस्पताल में कैंसर यूनिट की स्थापना हुई, हालांकि यह मैनपुरी का दुर्भाग्य है कि यह यूनिट अब तक संचालित नहीं हो सकी है।

    ये भी पढ़ें...

    Mulayam Singh Yadav Death: मुलायम की मुहब्बत में सदा बावफा रहा मैनपुरी, नहीं निकल पाए दूसरे दल आगे

    मुलायम सिंह यादव खुद थे एक शिक्षक

    खुद एक शिक्षक रहे मुलायम सिंह यादव ने जिले में शिक्षा के लिए बेहतर इंतजाम करने के प्रयास किए। नेताजी ने ही जिले में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, आश्रम पद्धति विद्यालय की स्थापना कराई। जिले में जो सैनिक स्कूल बना है, उसकी घोषणा भी मुलायम सिंह यादव ने ही की थी। बाद में अखिलेश यादव ने अपनी सरकार में इस काम को पूरा कराया। हालांकि इसका संचालन प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद शुरू हो सका।