Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी कर भागे बदमाशों ने चौकीदार को मारी गोली, सीसीटीवी कैमरे कैद हुई तस्वीरें; पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 04:32 PM (IST)

    मैनपुरी में एक बड़ी चोरी और हमले की घटना सामने आई है। बुधवार तड़के स्टेशन रोड पर स्थित एक खाद विक्रेता के घर में बदमाशों ने लाखों रुपये के आभूषण चोरी ...और पढ़ें

    Hero Image
    पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू करवाई है।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। नगर के स्टेशन रोड पर बुधवार तड़के खाद विक्रेता के घर में घुसे बदमाशों ने लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिया। इस बीच शादी में भाग लेकर लौटे परिजनों को देखते ही बदमाश भागने लगे। रोकने पर चौकीदार को गोली मारकर घायल कर दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायल चौकीदार को जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचे एएसपी, सीओ सिटी ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू करवाई है।

    यह है पूरा मामला

    कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अवध नगर स्टेशन रोड निवासी नरसिंह नारायण गुप्ता खाद विक्रेता हैं। मंगलवार को उनकी भतीजी की शादी कस्बा भोगांव में थी। परिजन घर में ताला लगाकर शादी में भाग लेने गए थे। बुधवार तड़के ढाई बजे के करीब उनका साला संतोष कुमार, उनकी पत्नी सुनीता और पवन लौटकर आ गए। 

    उन्होंने मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा देखा तो चौकीदार विनोद भदौरिया को बुलाया। चौकीदार ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से तीन बदमाश जीने से उतरते दिखे। शोर मचाने पर एक बदमाश ने तमंचे से फायर कर दिया। 

    गोली सिर में लगने के कारण चौकीदार लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। बदमाशों को देखते ही परिजन शोर मचाते हुए सड़क पर भागने लगे। इस बीच बदमाश मौके से फरार हो गए। चोरी की जानकारी पाकर एएसपी नगर राहुल मिठास सीओ सिटी के साथ पहुंचे। 

    मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर

    घायल चौकीदार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। गुरुवार को पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। 

    पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश को पुलिस ने चार टीमें लगाई गई हैं। घायल चौकीदार की स्थिति सामान्य है। जल्द ही मामले का राजफाश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: UP News: दिल्ली कमाने जा रहे शख्स को पहले पिलाई 'मस्त चाय', फिर 33 हजार नकद और अंगूठी लेकर भागे जालसाज

    यह भी पढ़ें: होटल में पड़ा छापा तो मची भगदड़, रंगरेलियां मना रहे थे युवक-युवतियां; 7 महिलाएं पकड़ी गई