युवक की गोली मारकर हत्या से गांव में सनसनी, फोरेंसिक टीम संग पहुंचे एएसपी; 2 दिन पहले ही हैदराबाद से घर लौटा था
मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव तखरऊ में सोमवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मदन कठेरिया का शव गांव के पास निर्माणाधीन मंदिर परिसर में मिला। वह हैदराबाद में आइसक्रीम बेचता था और दो दिन पहले ही गांव आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही है।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव तखरऊ में सोमवार सुबह 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव गांव के पास ही निर्माणाधीन मंदिर परिसर में पड़ा मिला। सूचना पाकर फारेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे एएसपी ग्रामीण ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव तखरऊ निवासी 22 वर्षीय मदन कठेरिया हैदराबाद में रहकर आइसक्रीम बेचकर स्वजन का भरण−पोषण करते थे। दो दिन पहले ही मदन हैदराबाद से गांव आए थे।
घर से खेती की बात कहकर निकला था युवक
सोमवार की सुबह करीब पांच बजे वह घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकले थे। इसके कुछ देर बाद उनका शव गांव के ही निर्माणाधीन काली माता मंदिर परिसर में पड़ा मिला। मृतक के सिर से खून बह रहा था। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।
एएसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास फारेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्वजन से घटना की जानकारी ली। इस दौरान एएसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना के संबंध में स्वजन से जानकारी ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।