Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक की गोली मारकर हत्या से गांव में सनसनी, फोरेंसिक टीम संग पहुंचे एएसपी; 2 दिन पहले ही हैदराबाद से घर लौटा था

    Updated: Mon, 12 May 2025 10:22 AM (IST)

    मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव तखरऊ में सोमवार सुबह एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक मदन कठेरिया का शव गांव के पास निर्माणाधीन मंदिर परिसर में मिला। वह हैदराबाद में आइसक्रीम बेचता था और दो दिन पहले ही गांव आया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही है।

    Hero Image
    घटनास्थल पर सीओ करहल से जानकारी करते एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास।

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव तखरऊ में सोमवार सुबह 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक का शव गांव के पास ही निर्माणाधीन मंदिर परिसर में पड़ा मिला। सूचना पाकर फारेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ पहुंचे एएसपी ग्रामीण ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुर्रा थाना क्षेत्र के गांव तखरऊ निवासी 22 वर्षीय मदन कठेरिया हैदराबाद में रहकर आइसक्रीम बेचकर स्वजन का भरण−पोषण करते थे। दो दिन पहले ही मदन हैदराबाद से गांव आए थे।

    घर से खेती की बात कहकर निकला था युवक

    सोमवार की सुबह करीब पांच बजे वह घर से खेत पर जाने की बात कहकर निकले थे। इसके कुछ देर बाद उनका शव गांव के ही निर्माणाधीन काली माता मंदिर परिसर में पड़ा मिला। मृतक के सिर से खून बह रहा था। जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

    एएसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे

    घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास फारेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्वजन से घटना की जानकारी ली। इस दौरान एएसपी ग्रामीण ने बताया कि घटना के संबंध में स्वजन से जानकारी ली गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा। 

    ये भी पढ़ेंः 90 KM की स्पीड से दौड़ रही थी वंदे भारत, तभी ट्रैक पर लेट गए कपल, एक पल में उड़ गए शरीर के चिथड़े


    ये भी पढ़ेंः India Pakistan Tension: तनाव का ताजमहल पर दिखा असर... पर्यटकों की संख्या में आई बड़ी गिरावट

    comedy show banner
    comedy show banner