Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Pakistan Tension: तनाव का ताजमहल पर दिखा असर... पर्यटकों की संख्या में आई बड़ी गिरावट

    Updated: Mon, 12 May 2025 08:31 AM (IST)

    Taj Mahal भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल का असर आगरा के पर्यटन उद्योग पर पड़ा है। ताजमहल देखने आने वाले भारतीय और विदेशी पर्यटकों की संख्या में 20% तक की गिरावट आई है। टूर बुकिंग रद्द हो रही हैं और विदेशी पर्यटकों को वापस आने में समय लग सकता है। सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए दुकानों में पर्यटकों के बैग रखने पर पाबंदी लगाने की मांग की जा रही है।

    Hero Image
    Taj Mahal: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Taj Mahal: भारत-पाकिस्तान के मध्य तनावपूर्ण माहाैल का असर शहर के पर्यटन कारोबार पर भी पड़ा है। यहां विगत सप्ताहांत (शनिवार व रविवार) की अपेक्षा इस सप्ताहांत भारतीय व विदेशी पर्यटकों की संख्या में 20 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई है। तनावपूर्ण माहौल के चलते विदेशी पर्यटकों पर अधिक प्रभाव पड़ने की आशंका पर्यटन कारोबारी जता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला 22 अप्रैल को होने के बाद से ही भारतीय व विदेशी पर्यटकों ने टूर बुकिंग कैंसिल कराना शुरू कर दिया था। इसके बाद भारत द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसका असर ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों की संख्या पर पड़ा है। पिछले सप्ताहांत में जहां 37626 पर्यटक आए थे, वह इस सप्ताहांत में घटकर 30692 रह गए।

    ताजमहल पर पर्यटकों की फाइल फोटो।

    तनावपूर्ण माहौल के चलते टूर बुकिंग कैंसिल हो रही हैं

    टूरिज्म गिल्ड आफ आगरा के अध्यक्ष राजीव सक्सेना ने बताया कि भारत-पाकिस्तान के मध्य तनावपूर्ण माहौल के चलते टूर बुकिंग कैंसिल हो रही हैं। इस बार मई में भारतीय व विदेशी पर्यटकों की बुकिंग अच्छी थीं। भारतीय पर्यटक तो कुछ समय बाद आना शुरू हो जाएंगे, लेकिन विदेशी पर्यटन को इससे उबरने में समय लगेगा।

    ताजमहल पर सप्ताहांत में पर्यटकों की स्थिति

    तिथि, भारतीय, विदेशी, कुल

    • 3 मई, 17782, 1648, 19430
    • 4 मई, 16199, 1997, 18196
    • 10 मई, 14167, 1259, 15426
    • 11 मई, 14344, 922, 15266

    दुकानों में पर्यटकों के बैग रखने पर लगे पाबंदी

    ताजगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश राठौर ने ताजमहल के समीप स्थित दुकानों व एंपोरियम में पर्यटकों के सामान को रखे जाने पर सख्ती किए जाने की मांग पुलिस-प्रशासन से की है। राजेश राठौर ने कहा कि, लालच के चलते दुकानदार व एंपोरियम संचालक बिना उचित जांच के पर्यटकों के बैग रख लेते हैं। इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। यह ताजमहल की सुरक्षा के लिए खतरा साबित हो सकते हैं।

    ये भी पढ़ेंः ब्रह्मेस का स्वाद पूछना है तो PAK से पूछो... दिशा पाटनी की बहन रिटायर्ड मेजर खुशबू ने दिए पाक यूजर्स को तीखे जवाब

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में इस बार कब आएगा मानसून, मौसम विभाग ने बताया पूर्वानुमान; दो दिन में बदलेगा वेदर