मैनपुरी में शादी का दबाव बनाना पड़ा भारी, दोगुनी उम्र की प्रेमिका का घोंटा गला
मैनपुरी में रानी नाम की एक महिला की उसके प्रेमी अरुण ने गला घोंटकर हत्या कर दीक्योंकि वह उस पर शादी का दबाव बना रही थी और उससे पैसे उधार मांग रही थी। पुलिस ने आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया है। अरुण ने बताया कि रानी फिल्टर लगाकर अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर डालती थी जिससे वह जवान दिखती थी और इसी वजह से उसे उससे प्यार हो गया था।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। शादी का दबाव बनाने और उधारी मांगने पर एक युवक ने अपने से दोगुनी उम्र की प्रेमिका रानी की गला घोंटकर हत्या कर दी। 23 अगस्त को शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने एक सितंबर को आरोपित प्रेमी टैंकर चालक अरुण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोपित ने बताया कि रानी फिल्टर लगाकर अपनी फोटो खींचती थी और उसे इंस्टाग्राम आइडी पर लगाती थी। इसमें वह सुंदर और जवान दिखती थी। इसी वजह से वह उससे प्यार करने लगा। जब वह उससे मिलने फर्रुखाबाद पहुंचा तो उसकी उम्र के बारे में पता।
इसके बाद शादी का दबाव बनाने लगी, जबकि वह अविवाहित था। 11 अगस्त की सुबह झाड़ियों में 52 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला था।
यह भी पढ़ें- UPPCL: लगाते ही फिर जल गया यूपी के इस गांव का ट्रांसफॉर्मर, लोगों ने पकड़ लिया माथा
पोस्टमार्टम में गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हुई। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने लावारिस में अंतिम संस्कार कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।