Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: लगाते ही फिर जल गया यूपी के इस गांव का ट्रांसफॉर्मर, लोगों ने पकड़ लिया माथा

    Updated: Sat, 31 May 2025 04:51 PM (IST)

    चायल के मैनपुर गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर शॉर्ट सर्किट से जल गया। ग्रामीणों की शिकायत के बाद नया ट्रांसफार्मर लगाया गया लेकिन वह भी तुरंत जल गया। आठ दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित होने से उमस भरी गर्मी में लोगों को पानी के लिए भी परेशानी हो रही है। अवर अभियंता ने जल्द ही आपूर्ति चालू करने का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    लगाते ही फिर जल गया मैनापुर गांव का ट्रांसफार्मर

    जागरण संवाददाता, चायल। विद्युत उपकेंद्र बजहां (पीपल गांव) के मैनपुर गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर आठ दिन पहले शार्ट सर्किट के कारण जल गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर शुक्रवार देर रात ट्रांसफार्मर लगाया गया, लेकिन लगाते ही वह फिर जल गया। इससे इस उमसभरी गर्मी में आठ दिन से लोगोें में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुर गांव में लगा 63 केवी का ट्रांसफार्मर 24 मई को शार्ट सर्किट के कारण फुंक गया था। इसकी वजह से पूरे गांव की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ ही इसकी आनलाइन शिकायत की गई। शासन के 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदले जाने के निर्देश के बावजूद आठवें दिन शुक्रवार देर रात करीब डेढ़ बजे फुंका ट्रांसफार्मर बदला जा सका।

    ग्रामीणों का आरोप है कि लगाते ही ट्रांसफार्मर फिर जल गया। इससे लोगों में बिजली और पानी के लिए हाहाकार मचा है। इस संबंध में अवर अभियंता सरोज कुमार झा का कहना है कि कुछ तकनीकी खराबी के चलते ट्रांसफार्मर से आपूर्ति चालू नहीं हो सकी थी। नया ट्रांसफार्मर लाया जा रहा है। जल्द ही आपूर्ति चालू की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner