Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैनपुरी में ग्राम प्रधान के चाचा की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 11:41 AM (IST)

    मैनपुरी में ग्राम प्रधान के चाचा चंद्रप्रकाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह खाना खाने के बाद सामुदायिक शौचालय के पास टहल रहे थे तभी उनकी जांघ में गोली लगी। परिजन उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज ले गए जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हत्यारे की तलाश जारी है।

    Hero Image
    घटना की जानकारी मिलने पर देर रात गांव में पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास सहित अन्य पुलिस अधिकारी

    जागरण संवाददाता, मैनपुरी। ग्राम प्रधान के चाचा की गुरुवार की देर रात में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। जब वह खाना खाकर गांव में बने सामुदायिक शौचालय तिराहे के आसपास टहल रहे थे। गोली उनकी जांघ में लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायरिंग की आवाज सुनकर पहुंचे स्वजन उन्हें लेकर आनन-फानन में सैफई मेडिकल कालेज पहुंचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पाकर एएसपी ग्रामीण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के भतीजे की पत्नी ग्राम प्रधान है।

    थाना कुर्रा की ग्राम पंचायत डुडवा के मजरा प्रेमपुर निवासी 57 वर्षीय चंद्रप्रकाश गुरुवार की रात में करीब नौ बजे खाना खाकर गांव में बने सामुदायिक शौचालय तिराहे के समीप टहल रहे थे। इसी समय किसी व्यक्ति ने उन्हें गोली मार दी।

    गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां चंद्रप्रकाश को लहूलुहान अवस्था में देखा तो स्वजन को सूचना दी। उनकी जांघ से खून स्वजन आनन फानन में उन्हें लेकर सैफई मेडिकल कालेज पहुंचे। यहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    घटना की जानकारी पर होने पर एएसपी ग्रामीण राहुल मिठास, सीओ करहल अजय सिंह चौहान सहित पुलिस बल गांव में पहुंचे। यहां उन्होंने स्वजन व ग्रामीणों से घटना की जानकारी की। स्वजन द्वारा अभी थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। घटना के पीछे का कारण और हत्यारे के बारे में अभी कुछ स्पष्ट नहीं हो सका है। मृतक चंद्रप्रकाश के भतीजे संतोष कुमार की पत्नी मीना देवी वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं।

    यह भी पढ़ें- UP News: मैनपुरी में सास से झगड़े के बाद बहू ने उठाया खौफनाक कदम, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

    स्वजन ने पुलिस को भी काफी देर से दी सूचना

    घटना होने के बाद स्वजन अथवा किसी भी ग्रामीण द्वारा पुलिस को घटना की सूचना तुंरत नहीं दी गई। स्वजन ने घटना की जानकारी देर रात में पुलिस को दी। इसके बाद ही पुलिस बल गांव पहुंचा।

    गुरुवार की रात में यह घटना घटित हुई है। मृतक की जांघ के थोड़ा सा ऊपर गोली लगी है। घटना की जांच चल रही है। प्रथमदृष्टया जांच में लग रहा है कि घटना को किसी नजदीकी द्वारा अंजाम दिया गया है।

    - राहुल मिठास, अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण