UP News: मैनपुरी में सास से झगड़े के बाद बहू ने उठाया खौफनाक कदम, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत
मैनपुरी के सिरसा गांव में सास से विवाद के बाद अर्चना नामक एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पारिवारिक झगड़े के बाद उसने यह कदम उठाया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई। पुलिस को घटना की सूचना नहीं दी गई है। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार जमीन को लेकर विवाद था। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी। घरेलू बातों को लेकर बुधवार सुबह हुए सास से विवाद के बाद बहू ने विषाक्त सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई है। घटना के संबंध में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है।
थाना कुरावली क्षेत्रांतर्गत गांव सिरसा निवासी भरत सिंह की 30 वर्षीय पत्नी अर्चना का घरेलू बातों को लेकर बुधवार सुबह नौ बजे सास बरफा देवी से विवाद हो गया। विवाद के बाद वह कमरे में गईं और विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।
इसके कुछ देर बाद अर्चना की हालत बिगड़ी तो स्वजन उन्हें सीएचसी कुरावली लेकर पहुंचे। यहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। स्वजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव घर ले गए।
स्वजन ने बताया कि भारत सिंह तीन भाई हैं। इनमें उनके बड़े भाई राजेश और चमन अपने पैतृक गांव कुल्ला कर्मपुर एटा में रहते हैं। जबकि भारत स्वजन के साथ अपनी मां बरफा देवी के मायके सिरसा में रह रहे हैं। कोई भाई न होने के कारण बरफा देवी को मायके में जमीन मिली है।
बुधवार सुबह सास से अर्चना का घरेलू बातों को लेकर विवाद हो गया था। इसी बात से क्षुब्ध होकर उन्होंने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है।
कुरावली इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि घटना के संबंध में मायके और ससुराल में से किसी भी पक्ष से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई है। यदि कोई शिकायत मिलेगी तो मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।