भतीजे के साथ बेटे की ससुराल जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, नेशनल हाईवे पर हुई दुर्घटना
मैनपुरी में एक सड़क हादसे में महिला की मृत्यु हो गई और तीन लोग घायल हो गए। महिला अपने भतीजे के साथ अपने पुत्र की ससुराल जा रही थी तभी नेशनल हाईवे पर दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भतीजे को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, भोगांव । पुत्र की ससुराल गमी में शामिल होने भतीजे के साथ जा रही महिला की क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर छाछा के निकट बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में मृत्यु हो गई। हादसे में भतीजे सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां एक ही हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाकर पुलिस ने स्वजन को घटना की जानकारी दी।
बाइक से हो गई भिड़ंत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।