Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mainpuri News: नाले में पड़ा मिला मजदूर का शव, स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप

    Updated: Thu, 15 May 2025 12:26 PM (IST)

    मैनपुरी के बरनाहल में नवादा कनकपुर के एक मजदूर सत्यवीर सिंह का शव दिहुली चौराहे के पास नाले में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सत्यवीर बुधवार शाम को बरनाहल बाजार जाने के लिए घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Mainpuri News: शव मिलने के हंगामा करते स्वजन। जागरण

     जागरण संवाददाता, मैनपुरी। क्षेत्र के गांव नवादा कनकपुर निवासी 36 वर्षीय मजदूर का शव कस्बा बरनाहल के बाइपास रोड स्थित दिहुली चौराहे पर नाले में पड़ा मिला।

    सूचना पाकर फारेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी पाकर पहुंचे स्वजन ने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

    बरनाहल थाना क्षेत्र के गांव नवादा कनकपुर निवासी 36 वर्षीय सत्यवीर सिंह मजदूरी करके स्वजन का भरण पोषण करते थे। बुधवार की शाम वह घर से कस्बा बरनाहल बाजार जाने की बात कहकर गए थे।

    मृतक- सत्यवीर सिंह की फाइल फोटो

    देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटे तो स्वजन ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। गुरुवार सुबह सत्यवीर का शव बरनाहल के बाइपास रोड पर दिहुली चौराहे स्थित नाले में पड़ा मिला।

    नाले में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर बरनाहल प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार फारेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने शव पानी से निकलवाकर पोस्टमार्टम को भिजवाया।

    जानकारी मिलने के बाद स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में बरनाहल प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव के पास की नाले के ऊपर शराब की बोतल, ग्लास और पानी के पाउच मिले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभवत: शराब का अत्यधिक नशा होने के कारण पानी में गिरने से मृत्यु की आशंका जताई जा रही है। स्वजन के अनुसार मृतक शराब पीने का भी आदी था। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृत्यु का कारण स्पष्ट होने के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: युवक की गोली मारकर हत्या से गांव में सनसनी, फोरेंसिक टीम संग पहुंचे एएसपी; 2 दिन पहले ही हैदराबाद से घर लौटा था

    comedy show banner
    comedy show banner